सालार पार्ट 2 को लेकर आई बड़ी अपडेट, प्रभास के 'दुश्मन' वर्धराज ने किया खुलासा

प्रभास की आने वाली फिल्म सालार पार्ट 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. ये सालार फैन्स के लिए खासी अच्छी खबर हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सालार पार्ट-2 को लेकर आई बड़ी अपडेट
नई दिल्ली:

पृथ्वीराज सुकुमारन जो अपनी आने वाली फिल्म 'आदुजीविथम' को प्रमोट कर रहे हैं ने 'सालार पार्ट 2' के बारे में एक अपडेट शेयर की है. 'आदुजीविथम' की पूरी टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि प्रभास-स्टारर फिल्म की शूटिंग 'बहुत जल्द शुरू होगी'. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बना पहला पार्ट 2023 में थियेटर्स में रिलीज हुआ जो उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक साबित हुआ था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वीराज से 'आदुजीविथम' के ट्रेलर पर प्रभास के रिएक्शन के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि 'बाहुबली' एक्टर उनके दोस्त हैं और उन्हें उनकी मलयालम फिल्म का ट्रेलर पसंद आया. प्रभास ने 'आदुजीविथम' के बारे में अपने पॉइंट शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.

पृथ्वीराज ने कहा कि उन्होंने एक 'पूरी फिल्म' एक साथ की है और इसलिए वे एक-दूसरे के काफी करीब हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, "असल में 'सलार 2' जल्द ही शुरू होने वाली है. बहुत जल्द. हम दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथ लगातार कॉन्टैक्ट में हैं." प्रभास और पृथ्वीराज ने पहली बार प्रशांत नील की 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' में साथ काम किया था. दूसरे पार्ट का नाम 'सालार: पार्ट 2 - शौर्यांग पर्व' रखा गया है. काल्पनिक शहर खानसर पर बेस्ड एक्शन ड्रामा, तेलुगु सिनेमा में मचअवेटेड सीक्वल में से एक है.

'सलार: पार्ट 1 - सीज फायर' एक जटिल मोड़ पर खत्म हुई थी इससे दर्शक और भी ज्यादा चाहते हैं. दूसरा पार्ट इस बात पर फोकस करेगा कि प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में दो दोस्त दुश्मन  कैसे बन जाते हैं. जल्द ही दूसरे पार्ट की शूटिंग को लेकर ऑफीशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain | Andhra Liquor Case | Rajasthan Flood | Himachal Rain Alert