साउथ स्टार अजीत अस्पताल में भर्ती, स्पोक्स पर्सन ने शेयर की हेल्थ अपडेट, बताया अब कैसी है हालत

गुरुवार 7 मार्च को एक फैन ने अजीत और उनकी पत्नी पूर्व-एक्ट्रेस शालिनी का अपोलो अस्पताल का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ स्टार अजीत
नई दिल्ली:

साउथ के एक्टर अजीत कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्पोक्स पर्सन ने न्यूज पोर्टल जूम से ये खबर कन्फर्म की. कहा जा रहा था कि उनके ब्रेन में कोई सिस्ट है जिसके लिए अजीत की सर्जरी करवाई गई लेकिन ये खबर गलत है. अजीत को किसी नस में सूजन के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जूम से बात करते हुए अजीत के स्पोक्स पर्सन सुरेश चंद्र ने ब्रेन में एक सिस्ट की अफवाहों को गलत बताया, जिसमें दावा किया गया कि एक्टर नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल में थे जब डॉक्टरों को एक नस में सूजन दिखी. “गुरुवार (7 मार्च) को अजीत को नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके कान को दिमाग से जोड़ने वाली नस में सूजन हो गई थी. डॉक्टरों ने अब एक नॉर्मल मेडिकल प्रोसेस से इसे ठीक कर दिया है. अजीत ठीक हैं वह वार्ड से चलकर आईसीयू तक गए." उनके स्पोक्स पर्सन ने दावा किया कि अजीत को एक या दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी.

उन्होंने न्यूज पोर्टल को यह भी बताया कि अजीत ने आर्ट डायरेक्टर मिलन के निधन के बाद अपनी सेहत को सीरियसली लेना शुरू कर दिया है. मिलन की पिछले साल अजरबैजान में शूटिंग के दौरान मृत्यु हो गई थी. “अजीत को मिलन से आधे घंटे में मिलना था लेकिन पहले ही उनका निधन हो गया. इससे वह बुरी टूट गए और उन्होंने अपने हेल्थ चेकअप को सीरियसली लेना शुरू कर दिया.”

गुरुवार 7 मार्च को एक फैन ने अजीत और उनकी पत्नी पूर्व-एक्ट्रेस शालिनी का अपोलो अस्पताल का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. लेकिन जल्द ही अफवाहें फैलने लगीं और फैन्स चिंतित हो गए कि अजीत की सेहत खराब है. अफवाहें फैलने लगी कि उनके ब्रेन में सिस्ट है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शुक्रवार (8 मार्च) सुबह इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए लिखा, "रेगुलर फुल मेडिकल चेकअप के अलावा एक्टर अजीत कुमार ने कार्डियो और न्यूरो जांच भी कराई. फैन्स और वेल विशर्स को उनकी सेहत के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.. वह ठीक हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू