साउथ के 'सिंघम' सूर्या की 42वीं फिल्म का नाम हैं 'कंगुवा', टीजर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, कहा- हिट होगी फिल्म  

स्टूडियो ग्रीन ने सुपरस्टार सूर्या की 42वीं फिल्म का टाइटल का नाम कंगुवा रखा है, जिसका टीजर भी सामने आ गया है. वहीं फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक्टर सूर्या की 42वीं फिल्म का नाम है कंगुवा, देखें टीजर
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सूर्या की 42वीं फिल्म को लेकर बीते साल 2022 से ही बड़े पैमाने पर चर्चा की जा रही है. हालांकि इस फिल्म का अब तक नाम सामने नहीं आया था. लेकिन अब स्टूडियो ग्रीन ने इस फिल्म के नाम की घोषणा कर दी है, जिसका एक टीजर भी जारी किया गया है. इस टीजर को देखकर के बाद फैंस एक्टर सूर्या की फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर... 

एक्टर सूर्या की फिल्म का नाम 'कंगुवा' रखा गया है. अग्नि की शक्ति के साथ एक आदमी को चिन्हित करना 'कंगुवा' एक शक्तिशाली बहादुर नायक की गाथा है, जिसमें लीड स्टार के तौर पर दिशा पटानी, योगी बाबू नज़र आएंगे. शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को 3डी में 10 भाषाओं में बनाया जा रहा है और ज्ञानवेलराजा यूवी क्रिएशंस के वामसी-प्रमोद के सहयोग से स्टूडियो ग्रीन के के.ई. द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार