साउथ के पॉपुलर विलेन डैनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, आखिरी वक्त में किया ऐसा काम आप भी कहेंगे रियल हीरो

तमिल एक्टर डैनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके चलते साउथ इंडस्ट्री औऱ फैंस सदमे में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तमिल एक्टर डैनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन
नई दिल्ली:

पॉपुलर तमिल एक्टर डैनियल बालाजी का शुक्रवार यानी 29 मार्च की रात चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में 48 साल की उम्र में निधन हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद वह चेन्नई के कोट्टईवाकम हॉस्पिटल में पहुंचे. लेकिन इलाज मिलने के बावजूद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से उनके फैंस और तमिल इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं. 

डैनियल बालाजी के बारे में अपडेट देते हुए ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फैंस को एक खबर दी है कि  दिवंगत एक्टर ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने का वचन दिया है.. डॉक्टरों ने उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है! महान आदमी!' इस जानकारी के सामने आने के बाद फैंस उन्हें एक अच्छे एक्टर के साथ रियल लाइफ हीरो कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

Daniel balaji, Daniel balaji death, Daniel balaji eye donation, Daniel balaji heart attack, Daniel balaji news, Daniel balaji films, Daniel balaji popular films, south villain, 

डैनियल बालाजी को साउथ की फिल्मों में विलेन के किरदारों के लिए जाना जाता है. उनकी वेट्टईयाडु विलईयाडु में निभाई गाई विलेन की भूमिका तमिल सिनेमा में आज भी पॉपुलर है.

इसी के चलते जैसे ही एक्टर के निधन की खबर सामने आई तो सेलेब्स और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देना शुर कर दिया है. डायरेक्टर मोहन राजू ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि डैनियल उनके फिल्म इंस्टिट्यूट जॉइन करने की प्रेरणा थे. 

Advertisement

Aadujeevitham: आखिर क्यों सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनने में लगे 16 साल?

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज में देर रात लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत