आमिर खान के बेटे के डेब्यू फिल्म में दिखेगी साउथ की ये नेचुरल ब्यूटी, बिना मेकअप फिल्मों में आती हैं नजर

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी दिखाई दे सकती हैं, जो अपने नो मेकअप लुक के लिए मशहूर हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साउथ की साई पल्लवी करेंगी जुनैद खान के साथ डेब्यू?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान के फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. लेकिन इससे बड़ी चर्चा फिल्म में साउथ की नेचुरल ब्यूटी की एंट्री को लेकर सुर्खियों में है. हालांकि यह ऑफिशियल नहीं है लेकिन फैंस के बीच इसकी चर्चा शुरु हो गई है. यह अदाकारा और कोई नहीं साई पल्लवी हैं, जो अपनी नेचुरल खूबसूरती के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनका फिल्मों में बिना मेकअप लुक फैंस को काफी पसंद आता है. 

साई पल्लवी मेकअप नहीं करती हैं, जिसके चलते वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. 2015 में मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'प्रेमम' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली साई आज साउथ का जाना पहचाना नाम है. वहीं उनका मेकअप ना करना फैंस के बीच ध्यान खींचता है.

इस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, वह अपने आप में कंफर्ट हैं और इसीलिए वो नहीं बनना चाहतीं, जो वह नहीं हैं. वह युवा लड़कियों को यह संदेश नहीं देना चाहतीं कि उन्हें खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करने की जरूरत है.

बता दें, फिदा, श्याम सिंघा रॉय, लव स्टोरी, प्रेमम, मारी 2 और गार्गी जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं. जबकि बॉलीवुड में वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ डेब्यू कर सकती हैं, जो कि देखने लायक होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?