साउथ के मास महाराजा की फिल्में चमका चुकी हैं अक्षय कुमार और सलमान खान की तकदीर, लेटेस्ट मूवी का धांसू लुक मचा रहा धूम

साउथ के सुपरस्टार को मास महाराजा भी कहा जाता है. आप जानते हैं उनकी आने वाली फिल्म काफी धमाकेदार है. उनकी दो फिल्मों के रीमेक तो अक्षय और सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रवि तेजा की फिल्मों ने दी है अक्षय और सलमान को बिग हिट
नई दिल्ली:

साउथ के इस सुपरस्टार को उनकी मास अपील की वजह से मास महाराजा कहा जाता है. इनकी दो फिल्मों ने बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार अक्षय कुमार और सलमान खान की तकदीर को बदला है. हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की. रवि तेजा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनका स्टाइल, उनकी एक्टिंग और ह्मूर सब कुछ एकदम हटकर जो फैंस को  बहुत पसंद आता है. यही वजह है कि उनका नाम है मास महाराज पड़ चुका है. अब रवि तेजा की अपकमिंग मूवी का लुक भी धमाल मचा रहा है.

रवि तेजा की अगली फिल्म है 'टाइगर नागेश्वर राव'. कुछ दिन पहले रवि तेजा ने फिल्म से अपना लुक रिलीज किया था. इस पोस्टर में रवि तेजा एक सिंहासनुमा कुर्सी पर बैठे नजर आए थे. उनके हाथ में बड़ा सा फरसा है जिस पर खून के छींटे दिख रहे हैं. सिंहासन के पीछे डिजाइन इस तरह बनाई गई है कि मकड़ी का जाल सा बुना नजर आता है. आसपास खजाने का सामान भी दिखता है. टाइगर नागेश्वर राव को वामसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रवि तेजा, मुरली शर्मा और अनुपम खेर भी नजर आएंगे. फिल्म 20 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement

रवि तेजा का जलवा साउथ में जितना ज्यादा है हिंदी सिनेमा में भी उतना ही है. ये बात अलग है कि खुद मास महाराज कहलाने वाले रवि तेजा ने हिंदी फिल्मों में काम नहीं किया. लेकिन उनकी फिल्मों के रीमेक से हिंदी फिल्मी सितारों ने खूब धमाल मचाया. अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' आपको याद हो तो वो रवि तेजा की मूवी 'विक्रमार्कुडु' की ही रीमेक थी और सलमान खान की 'किक' भी रवि तेजा की किक की ही रीमेक थे. ये दोनों ही फिल्में अक्षय कमार और सलमान खान के करियर की अहम फिल्में रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं