पापा-मम्मी कर रहे पूजा, मैनेजमेंट की किताब में छिपकर चिकन रेसिपी पढ़ रही बेटी- लेडी सुपरस्टार के वीडियो ने मचा डाली धूम

Annapoorani Teaser: साउथ की लेडी सुपरस्टार ने हाल ही में जवान फिल्म में खूब धूम मचाई थी. अब उनकी अगली फिल्म 'अन्नापूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड' का टीजर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Nayanthara Annapoorani Teaser Out: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

साउथ का कंटेंट इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. एक दौर था जब सिर्फ टीवी पर आने वाली डब फिल्में ही दर्शकों की साउथ की फिल्मों की खुराक को पूरा करती थी. लेकिन अब तो साउथ की फिल्में डायरेक्ट सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों को खूब पसंद भी किया जा रहा है. हाल ही में हिंदी में लियो रिलीज हुई थी और उससे पहले जेलर भी रिलीज हुई थी. यही नहीं साउथ के सुपरस्टार भी अब बॉलीवुड में खूब हाथ आजमा रहे हैं. इसकी झलक हाल ही में 'जवान' में मिली थी, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपती नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट रही थी. अब नयनतारा की अगली फिल्म का दिलचस्प टीजर रिलीज हुआ है. यह टीजर बहुत ही कमाल का है और इसे देखने के बाद ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है.

नयनतारा अन्नापूर्णी टीजर | Annapoorani Teaser 

नयनतारा की इस फिल्म का नाम 'अन्नापूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड' है. इस टीजर को नयनतारा ने शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, 'अन्नापूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड आपके टेस्ट बड्स पर कब्जा करने के लिए आ रही है.' इस तरह लेडी सुपरस्टार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है और यह भी एकदम अलग रहने वाली है. वैसे यह टीजर है बहुत कमाल का. जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा परिवार पूजा पाठ में लगा है तो वहीं नयनतारा अपनी मैनेजमेंट की किताब में छिपकर चिकन रेसिपी पढ़ रही हैं. इस तरह फिल्म के तेवर समझ आ रहे हैं.

Advertisement

अन्नापूर्णी स्टारकास्ट | Annapoorani Star Cast

'अन्नापूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड' नयनतारा के करियर की 75वीं फिल्म है. फिल्म को नीलेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नयनतारा के अलावा जय, सत्यराज, केएस रविकुमार, रेडिन किंग्स्ले, कुमारी साचू, कार्तिक कुमार और सुरेश चक्रवर्ती नजर आए थे. फिल्म में म्यूजिक थमन का है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश