दक्षिण भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल लाहारी म्यूजिक अब फिल्म निर्माण में उतरी

दक्षिण भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल लाहारी म्यूजिक ने अपने फिल्म प्रोडक्शन लाहारी फिल्म्स एलएलपी के तहत फिल्म की घोषणा की है, लाहारी वीनस एंटरटेनर्स के साथ मिलकर फिल्म निर्माण करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दक्षिण भारत म्यूजिक लेबल लाहारी म्यूजिक फिल्म निर्माण करेगी
नई दिल्ली:

दक्षिण भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल लाहारी म्यूजिक ने अपने फिल्म प्रोडक्शन लाहारी फिल्म्स एलएलपी के तहत फिल्म की घोषणा की है, लाहारी वीनस एंटरटेनर्स के साथ मिलकर फिल्म निर्माण करेगी. दक्षिण भारत के सबसे बड़े, बैंगलोर स्थित म्यूजिक लेबल लाहारी म्यूजिक ने वीनस एंटरटेनर्स के साथ "लाहारी फिल्म्स एलएलपी"  बैनर के तहत फिल्म निर्माण में प्रवेश कर रहा है. यह कॉलेबोरेशन  ऐस - मैवरिक  फिल्म निर्देशक और एक्टर उपेंद्र के साथ किया जा रहा है.  4 भारतीय भाषाओं के कॉन्टेंट, कन्नड़, हिंदी, तेलुगु और तमिल में बहुत समृद्ध है.

बाहुबली, केजीएफ की अपार सफलता और पुष्पा की हालिया सफलता ने इस अनटाइटल्ड फिल्म से बहुत उम्मीदें जगाई हैं जो जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी. इसी के साथ ही लाहारी म्यूजिक ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी मनोहरन (G Manoharan) ने कहा कि, " पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे के साथ संगीत पर काम करने के बाद हम इसी एसोसिएशन का इंतजार कर रहे थे.  

वीनस एंटरटेनर्स के प्रोपराइटर श्रीकांत केपी ने कहा कि, "एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में "तगारू" (Tagaru) और "सलागा" (Salaga) जैसी बैक टू बैक सफल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद हमने पिछले दो दशकों में विभिन्न स्तरों पर विभिन्न परियोजनाओं पर उनके साथ काम किया है, हम बेहद खुश हैं. उपेंद्र जी जैसे एक दूरदर्शी फिल्म मावेरिक के साथ काम करना हमेशा लोगों को आकर्षित करता है और मुझे पूरा यकीन है कि पूरा देश इस नए अखिल भारतीय विज़न को पसंद करेगा. 

वहीं उपेंद्र ने कहा कि मैं इस पैन इंडिया फिल्म के जरिए   इस रोमांचक सहयोग के लिए उत्साहित हूं, मुझे यकीन है कि यह फिल्म पूरे भारतीय दर्शकों को यह जबरदस्त सिनेमाई अनुभव कराएगा जो उन्हें पसंद आएगा. मैं यह फिल्म को इंडियन फिल्म फैंस "प्रजा प्रभु" (Praja Prabhu) को समर्पित करता हूं. 
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Heavy Rain: दरिया बनी सड़कें, जहां देखो वहां पानी...भारी बारिश का रेड अलर्ट, देखें ताजा हालात