RRR ही नहीं कमाई के मामले में ये साउथ इंडियन मूवीज भी हैं ‘बाहुबली', 5वां नाम नहीं होगा याद

हिंदी दर्शकों के बीच ही नहीं बल्कि दुनियाभर में साउथ की इन फिल्मों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई करते हुए पांच सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इन साउथ फिल्म को देखें ott पर
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन सिनेमा का सुरूर अब हिंदी भाषी दर्शकों के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसी कई मूवीज हैं जो मूल भाषा में जितनी पसंद की गईं हिंदी भाषा में भी उन्हें उतना ही प्यार मिला है. न सिर्फ हिंदी दर्शकों के बीच बल्कि दुनियाभर में इन फिल्मों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई करते हुए पांच सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. आपको बताते हैं वो कौन  सी फिल्में हैं जिन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा की सरहदों को पार कर दुनियाभर में कमाई की और उनका हिंदी डब्ड वर्जन भी देखा जा सकता है.

बाहुबली: द कंक्लूजन

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर बाहुबली ही आती है, जो कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली ही साबित हुई है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं. यूट्यूब पर ये फिल्म आपको रेंट पर मिल जाएगी. फिल्म ने दुनियाभर में 1810 करोड़ का बिजनेस किया था.

RRR

इस फिल्म की दीवानगी और नाटू नाटू सॉन्ग का खुमार तो ऑस्कर में भी जबरदस्त नजर आया. फिल्म अब तक 12 सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है लेकिन अब तक कमाई की रफ्तार थमी नहीं है. एसएस राजामौली की इसी नायाब पेशकश को आप नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार दोनों पर देख सकते हैं.

Advertisement

KGF चैप्टर 2

कमाई के मामले में ये फिल्म भी आरआरआर को टक्कर दे रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 12 सौ करोड़ की कमाई की है. फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Advertisement

रोबोट 2.0

रजनीकांत की ये साइंस फिक्शन मूवी दो अलग अलग भागों में रिलीज हुई. दूसरे भाग 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि फिल्म ने देखते ही देखते 5 सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया और इससे कहीं ज्यादा आगे निकल गई. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम पर हिंदी में देख सकते हैं.

Advertisement

पोंनियिन सेलवन

मणिरत्नम की ये फिल्म भी पांच सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर हिंदी में देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight