साउथ के सुपरस्टार, नागार्जुन, चिरंजीवी, पवन कल्याण, महेश बाबू, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन आप ऐसे कॉमेडियन के बारे में जानते हैं, जो ज्यादात्तर साउथ की फिल्मों में अपनी कॉमेडी से फैंस का दिल जीत चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) की, जिन्हें केवल साउथ में ही नहीं बॉलीवुड फैंस के बीच पहचान मिली. कॉमेडी ऐसी है कि आज भी फैंस उनकी फिल्मों को रिपीट में देखते हैं. इसी के चलते आज हम साउथ के सबसे ज्यादा कमाई वाले कॉमेडियन ब्रह्मानंदम से जुड़े कुछ फैक्ट आपको बताने वाले हैं.
हाइएस्ट पेड कॉमेडी एक्टर ब्रह्मानंदम आज यानी 1 फरवरी को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. ब्रह्मानंदम के पास एक जीवित एक्टर के रूप में सबसे ज्यादा स्क्रीन क्रेडिट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जबकि 1,000 से ज्यादा फिल्में अपने नाम कर उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
ब्रह्मानंदम को केवल उनकी कॉमेडी के लिए नहीं बल्कि वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. इसके चलते उन्हें पदमश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं फैंस और क्रिटिक्स ने भी उन्हें सराहा है. फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति, रेडी, रेस गुर्रम, बादशाह और सराइनोडु जैसे फिल्मों में कॉमेडी के लिए भी पहचान मिली है. वहीं आज भी फैंस ब्रह्मानंदम को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते हैं.