साउथ की फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगाई दहाड़, अजय देवगन की नाम और अभिषेक बच्चन की I Want To Talk को दे दी पहले दिन धोबी पछाड़

Sookshmadarshini Opening Box Office Collection: अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म नाम और अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक को साउथ की सूक्ष्मादर्शिनी फिल्म ने धोबी पछाड़ दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sookshmadarshini 1 Days Box Office Collection: सूक्ष्मादर्शिनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Sookshmadarshini Box Office Collection Day 1: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें अजय देवगन की फिल्म नाम और अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक का नाम शामिल है. लेकिन इन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. लेकिन साउथ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सूक्ष्मादर्शिनी ने पहले ही दिन बिना किसी शोर शराबे के 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं नाम और I Want To Talk के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ अपना परचम लहरा दिया है, जिसके चलते फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर यह फिल्म क्या है. 

सूक्ष्मादर्शिनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 | Sookshma Darshini  Box Office Opening

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, सूक्ष्मादर्शिनी ने 1.40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है. जबकि अजय देवगन की नाम ने केवल 20 लाख पहले दिन कमाया है. वहीं अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक ने 25 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की है, जिसके चलते बिना शोर शराबे के सूक्ष्मादर्शिनी ने अपना दहाड़ लगाते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ दिया है. हालांकि वीकेंड पर इस फिल्म का हाल क्या होता है देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

सूक्ष्मादर्शिनी फिल्म की बात करें तो इसे एमसी जितिन ने डायरेक्ट किया है, जो कि उनकी यह डेब्यू फिल्म है. वहीं बासिल जोजफ और नजरिया नजीम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. कहानी की बात करें तो मैनुअल अपनी मां के साथ मध्यवर्गीय इलाके में अपने पुराने घर में लौटता है. वहीं उसके इरादों पर शक होने पर प्रियदर्शिनी और उसके दोस्त सुराग इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं, उन्हें यकीन हो जाता है कि वह कुछ भयावह छिपा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें