बॉलीवुड की OTT क्वीन से टकराएगी साउथ की बॉक्स ऑफिस क्वीन, रिवेंज थ्रिलर वेब सीरीज 'अक्का' में होंगी आमने-सामने

बॉलीवुड की ओटीटी क्वीन राधिका आप्टे (Radhika Apte) और दसरा फिल्म से साउथ की बॉक्स ऑफिस क्वीन बनी कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) इन दो हीरोइनों के बीच यशराज फिल्म्स की अगली वेब सीरीज में टक्कर होने जा रही है. पढें पूरे डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे में टक्कर
नई दिल्ली:

यशराज फिल्म्स की स्ट्रीमिंग प्रोडक्शन  वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने अपने अगले आगामी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है, जो एक रिवेंज थ्रिलर है. इस थ्रिलर में आमने सामने दो इंडस्ट्री की दिग्गज हीरोइनें टकाराने वाली हैं. इस  जबरदस्त पीरियड थ्रिलर में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) बनाम राधिका आप्टे (Radhika Apte) होने वाली है. कीर्ति सुरेश ने नानी के साथ दसरा फिल्म से जोरदार तरीके से फैन्स का दिल जीता था. वहीं राधिका आप्टे को अपनी शानदार वेब सीरीज और फिल्मों के लिए पहचाना जाता हैं और ओटीटी (OTT) क्वीन कहा जाता है. अब यशराज फिल्म्स इन दोनों एक्ट्रेसेस को एक साथ परदे पर लेकर आ रहा है. इस तरह कुछ नया देखने को मिलेगा.

सूत्रों के मुताबिक, 'कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) को आज भारत की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से इन दोनों को माना जाता है. वे अविश्वसनीय रूप से टैलेंटेड  कलाकार हैं, जिन्हें स्क्रीन पर एक के बाद एक अविश्वसनीय प्रदर्शन देने वाली एक्ट्रेस के रूप में सराहा जाता है. तो, यह तथ्य कि कीर्ति और राधिका को एक-दूसरे के खिलाफ लाया गया है, अक्का (Akka) को वर्तमान में देश में बनाई जा रही सबसे दिलचस्प स्ट्रीमिंग परियोजनाओं में से एक बनाता है. इस परियोजना का निर्देशन नवोदित लेखक और निर्देशक धर्मराज शेट्टी द्वारा किया जा रहा है. अक्का के प्रति उनके दृष्टिकोण ने आदित्य का ध्यान खींचा और आदि की संक्षिप्त जानकारी के साथ परियोजना को तुरंत हरी झंडी दे दी गई, जिससे 'अक्का' वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे बड़ी सीरीज में से एक बन जाएगी. हालांकि वेब सीरीज के प्लॉट को गुप्त रखा जाएगा.'

वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की पहली सीरीज 'द रेलवे मैन' वर्तमान में एक वैश्विक सफलता की कहानी है क्योंकि यह नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में टॉप 10 शो में ट्रेंड कर रही है. यह 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है, जिसमें आर. माधवन, के.के. मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान ने एक्टिंग की है.

Advertisement

वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की दूसरी सीरीज मंडला मर्डर्स है, जो एक मल्टी-सीजन सीरीज है जिसे गंभीर अपराध थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत किया गया है. वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता के साथ इसमें नजर आएंगी. इसमें सुरवीन चावला और जमील खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. सूत्र आगे कहते हैं, 'वाईआरएफ एंटरटेनमेंट नए क्लटर ब्रेकिंग प्रोजेक्ट का निर्माण करना चाहता है जो भारत के कंटेंट परिदृश्य को आकार देने में योगदान दे सके. प्रत्येक परियोजना के साथ, यह अविश्वसनीय भारतीय कहानियों को वैश्विक दर्शकों को इतने बड़े पैमाने पर बताने के अपने इरादे पर आगे कदम बढ़ा रहा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे पर Police के साथ बदतमीजी का आरोप, बाइक रोकने पर शुरू हुआ था बवाल