Read more!

बॉक्स ऑफिस के बाहुबली बने इस एक्टर ने दी सबसे बड़ी फ्लॉप, 300 करोड़ की फिल्म 200 करोड़ भी नहीं कमा सकी

साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापती हैं. लेकिन एक बॉक्स ऑफिस का बाहुबली कहलाने वाला ऐसा भी एक्टर है जिसकी 300 करोड़ रुपये की फिल्म 200 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी थी. क्या आप बता पाएंगे नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की ये फिल्म कहलाती है सबसे बड़ी फ्लॉप
नई दिल्ली:

बाहुबली मूवी ने कामयाबी के नए कीर्तिमान तो रचे ही प्रभास के करियर को भी पीक पर पहुंचा दिया. इस फिल्म के बाद प्रभास का नाम ही फिल्म हिट होने की गारंटी माना जाने लगा. जिसके बाद डायरेक्टर्स भी प्रभास के नाम पर बड़ा दांव खेलने से नहीं चूके. साउथ इंडियन मूवी डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने भी बाहुबली की कामयाबी के बाद प्रभास को लेकर एक बिग बजट मूवी बनाई इस उम्मीद के साथ कि शायद वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ देगी, लेकिन हुआ ठीक उल्टा फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और अपनी लागत तक नहीं निकाल सकी.

बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली हुआ पस्त

डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने इस फिल्म को नाम भी दिया था "राधे श्याम' जिसमें प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आई थीं. ये फिल्म एक बहुत बड़े बजट के साथ तैयार की गई थी. प्रभास की इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. शायद बाहुबली की ग्रैंड सक्सेस के बाद मेकर्स को ये यकीन होगा कि फिल्म चलाने के लिए प्रभास का नाम ही काफी होगा. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सारे यकीन गलत साबित हुए. कमजोर कहानी की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई. 'राधे श्याम' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही मशक्कत करने के बाद 177 करोड़ रु. की ही कमाई की. हालांकि कमाई के मामले में इसने कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन फिल्म का बजट इतना था कि यह फ्लॉप फिल्म ही कहलाई.

Advertisement

ऐसी थी फिल्म की कहानी

प्रभास की 'राधे श्याम' एक एस्ट्रोलॉजर और एक खूबसूरत लड़की के प्यार की कहानी है जिसे पीरियड ड्रामा बनाने की भी कोशिश की गई. फिल्म में प्रभास एक पामिस्ट के किरदार में हैं जिनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं. उनकी इसी कला पर पूजा हेगड़े का दिल आ जाता है. लेकिन आखिर में प्रभास को ही ये अहसास हो जाता है कि कोशिश करो तो तकदीर भी बदली जा सकती है. ये अहसास होते ही प्रभास अपने प्यार की तरफ लौट जाते हैं. अब फैन्स को सालार के बाद इंतजार प्रभास की कल्कि 2898एडी का है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: क्या महिला बनेगी दिल्ली की मुख्यमंत्री? कार्यकर्ताओं ने दिया जवाब