साई पल्लवी को मेकअप करना नहीं है पसंद, सादगी से भरी एक्ट्रेस की ये 5 तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल

हम आपके लिए साई पल्लवी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें लाए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी उनकी सादगी के फैन हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साई पल्लवी फोटो
नई दिल्ली:

साउथ फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री और शानदार डांसर साई पल्लवी को आज भला कौन नहीं जानता. मलयालम फिल्म 'प्रेमम' में 'मलार' की भूमिका निभाने वालीं साई की सादगी देखने वालों के दिलों पर छा गई. साई अक्सर इंडियन आउटफिट में देखी जाती हैं. बिना मेकअप भी वे बेहद प्यारी लगती हैं. उनके चेहरे की मुस्कान ही उनका सबसे खूबसूरत गहना है, जो हमेशा उनके साथ रहता है. साई की ऐसी ही कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर नजर डालते हैं, जिसे देखने के बाद आप भी उनकी सादगी के फैन हो जाएंगे.

दरअसल, साई पल्लवी कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनके पास मेडिकल की डिग्री है. अगर साई फिल्मों में काम न कर रही होती तो आज एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं. मेडिकल स्टडी के दौरान ही उन्हें फिल्म 'प्रेमम' में 'मलार' की भूमिका ऑफर हुई. इस फिल्म में बेहतरीन काम के लिए एक्ट्रेस को साउथ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
 

साई पल्लवी की सादगी ही उनकी खूबसूरती को बढ़ाती है. अब तक महज 15 फिल्मों में काम करने वालीं साई ने बहुत ही कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है. इंडियन ट्रेडिशनल वियर को कैरी करने में साई का कोई जवाब नहीं है.
 

Advertisement

इस तस्वीर में बंगाली साड़ी और मेकअप के साथ साई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साई को साड़ी पहनना बेहद पसंद है. उन्हें हर तरह की साड़ियों में देखा जाता है. नेट, जॉर्जेट या सिल्क हर तरह की साड़ी को वह बखूबी कैरी करती है.
 

Advertisement

अक्सर इंडियन लुक में नजर आने वालीं साई जब वेस्टर्न वियर में दिखती हैं तो और भी कमाल नजर आती हैं. साई 'सिंघम' का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार सूर्या के साथ 'एनजीके' में भी काम कर चुकी हैं. आज सोशल मीडिया पर भी साई पल्लवी बेहद पॉपुलर चेहरा हैं.
 

Advertisement

चमक धमक से दूर सादगी के साथ लाइफ जीने वालीं साई पल्लवी कैजुअल लुक में भी बहुत हसीन दिखती हैं. येलो कलर के इस फुल लेंथ स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप में खुले बालों के साथ खिलखिलाती साई किसी का भी दिल जीत लें.

ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?