साउथ में रहीं सुपरहिट लेकिन बॉलीवुड में रंग नहीं जमा सकीं ये एक्ट्रेसेस, लिस्ट में शामिल हुआ ये नया नाम

साउथ सिनेमा के एक्टर्स-एक्ट्रेसेस की डिमांड बढ़ गई है, हालांकि साउथ की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने दक्षिण की फिल्मों में तो खूब नाम कमाया लेकिन जब बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया तो वह फ्लॉप साबित हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ की एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में नहीं जमा सकीं कदम
नई दिल्ली:

इन दिनों हर तरफ साउथ की फिल्मों और उनके कलाकारों की चर्चा है. साउथ सिनेमा के एक्टर्स-एक्ट्रेसेस की डिमांड बढ़ गई है, हालांकि साउथ की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने दक्षिण की फिल्मों में तो खूब नाम कमाया लेकिन जब बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया तो वह फ्लॉप साबित हुईं. आइए साउथ की इन एक्ट्रेसेस की लिस्ट पर नजर डालते हैं जिन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई लेकिन वह यहां रंग जमाने में सफल नहीं हो सकीं.

पूजा हेगड़े

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में भी अपना भाग्य आजमाया. पूजा ने ऋतिक रोशन के साथ बड़ी बजट की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो' के साथ बॉलीवुड में एंट्री की, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद भी पूजा कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बॉलीवुड में वह साउथ की तरह सफल नहीं हो पाईं. अब वे रणवीर सिंह की सर्कस और सलमान खान किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी.

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया साउथ फिल्म जगत का बेहद चर्चित नाम हैं. तमन्ना ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमायी लेकिन वह सफल नहीं हुईं. ‘चांद सा रौशन चेहरा', हिम्मतवाला, प्लान ए प्लान बी जैसी कई फिल्मों में तमन्ना नजर आईं, लेकिन ये फिल्में कोई कमाल नहीं दिखा पाईं.  

रश्मिका मंदाना

फिल्म पुष्पा से लाइमलाइट में आईं नेशनल क्रश कही जाने वाली साउथ ही मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना भी अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. अमिताभ बच्चन के साथ आई उनकी पहली फिल्म गुडबाय ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखाया. साउथ की फिल्मों की तरह रश्मिका की पहली बॉलीवुड फिल्म कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाई. हालांकि रश्मिका अभी बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.  

तृषा कृष्णन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री तृषा कृष्णन, अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा मीठा में नजर आईं, हालांकि इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का ज्यादा मौका नहीं मिला और वह यहां वो नाम नहीं कमा पाई जो उन्होंने साउथ सिनेमा में बनाया है.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News