कभी किराया चुकाने के लिए भी नहीं होते थे पैसे, बॉलीवुड डेब्यू रहा फ्लॉप, आज एक फिल्म के लेता है 12 करोड़

आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं ये यंगस्टर्स के बीच खासा पॉपुलर है और इसने अपनी सादगी से कई बार लोगों का दिल जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजय देवरकोंडा के लिए आसान नहीं था फिल्मी सफर
नई दिल्ली:

विजय देवरकोंडा अब साउथ के सुपरस्टार हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें घर चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. एक्टर ने हाल ही में अपना जन्मदिन भी मनाया. विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'नुव्विला' (2011) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने एक बार कहा था कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कई बार तो उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से सुपरस्टारडम हासिल किया. कभी-कभी अकाउंट में पैसे ना होने के कारण उनका बैंक खाता सील कर दिया जाता था.

हालांकि उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और जल्द ही 'पेली चूपुलु' (2016) और 'अर्जुन रेड्डी' (2017) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ खुद को सुपरस्टार के रूप में सेट कर लिया. 2019 में विजय देवरकोंडा ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस किंग ऑफ द हिल एंटरटेनमेंट लॉन्च किया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने के बाद विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने इंडस्ट्री पर कब्जा करने के बारे में सोचा लेकिन उनकी पहली फिल्म सुपर फ्लॉप रही. विजय देवरकोंडा ने 2022 में अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

करण जौहर के बैनर तले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी. 90 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 60.8 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी. विजय देवरकोंडा को आखिरी बार 'कुशी' और 'द फैमिली स्टार' में देखा गया था जो दोनों बॉक्स-ऑफिस पर धमाका थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा आमतौर पर एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि बताया जाता है कि बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें 35 करोड़ रुपये में साइन किया गया था. विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति  यानी नेट वर्थ 66 करोड़ रुपये बताई जाती है. जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके अफेयर की खबरें रश्मिका मंदाना के साथ हैं लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते पर ऑफीशियली कोई स्टेटमेंट नहीं दी ना ही कन्फर्म किया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results से पहले Resort Politics शुरु, विधायकों की किलेबंदी में जुटी पार्टियां