इस एक्टर की सिर्फ तीन फिल्मों ने की है 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, फिर भी है देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार

आज जब किसी सुपरस्टार को उसके 500 करोड़ या 1000 करोड़ के कलेक्शन के साथ पहचाना जाता है, वहीं साउथ का एक सुपरस्टार है जिसकी सिर्फ तीन फिल्मों ने 200 या 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ के इस सुपरस्टार ने करियर में दी हैं सिर्फ तीन 100 करोड़ी फिल्में
नई दिल्ली:

आज जहां सुपरस्टार की कामयाबी का पैमाना 1000 करोड़ रुपये की फिल्में हैं, वहीं एक ऐसा भी सितारा है जिसने अपने करियर में सोलो सिर्फ तीन ऐसी फिल्में दी हैं जो 100 करोड़ के पार पहुंची हैं. हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की. जिनकी फिल्म एल2 एम्पुरान हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने 261 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी किया है. ये मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. लेकिन दिलचस्प यही है कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ तीन ही फिल्में ऐसी दी हैं, जिन्होंने 100 या 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ है.

साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस ने एक्स पर एक ट्वीट के जरिए मोहनलाल की टॉप 8 फिल्मों की लिस्ट साझा की है. ‘एल2 एम्पुरान' के बाद उनकी फिल्म ‘पुलिमुरुगन' 145 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है, जो 2016 में रिलीज हुई थी और मलयालम सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत की थी. तीसरे स्थान पर ‘लूसिफर' है, जिसने 129 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ‘नेरु' 85.1 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर है. इस लिस्ट में ‘दृश्यम' (63.5 करोड़ रुपये), ‘ओडियन' (53.5 करोड़ रुपये), ‘मरक्कर' (51 करोड़ रुपये) और ‘ओप्पम' (48 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं.

Advertisement

‘एल 2 एम्पुरान' की सफलता ने न केवल मोहनलाल की लोकप्रियता को साबित किया है, बल्कि मलयालम सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी दी है. इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है और इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रशंसा मिली है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसकी कहानी को लेकर आलोचना भी की है. मोहनलाल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इन तुडारम, कनप्पा, हृदयपूर्वन, वृषभ और राम शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Lucknow Super Giants ने रोमांचक मुकाबले में Rajasthan Royals को 2 रन से हराया
Topics mentioned in this article