Sooryavanshi Box Office Collection Day 5: सूर्यवंशी 5 दिन में 100 करोड़ के पार, रोहित शेट्टी बने हिट मशीन

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'सूर्यवंशी' ने कमाए 100 करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह रोहित शेट्टी की 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 'सू्र्यवंशी' 9वीं फिल्म हो गई है. यह उनकी लगातार नौवीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार किया है. इस बात की जानकारी फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने दी है. 

तरण आदर्श ने 'सूर्यवंशी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है, 'सूर्यवंशी को देखने के लिए वीक डे में अच्छी खासी संख्या में दर्शक आ रहे हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़, सोमवार को 14.51 करोड़ और मंगलवार को 11.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह कुल मिलाकर फिल्म पांच दिन में भारत में 102.81 करोड़ रुपये कमा चुकी है. '

तरण आदर्श ने रोहित शेट्टी को लेकर भी खास जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, 'रोहित शेट्टी हिट मशीन. सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की लगातार 9वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह 100 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे ज्यादा फिल्मों का रोहित का रिकॉर्ड बन गया है. रोहित शेट्टी ने सिर्फ दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहे हैं बल्कि वितरको के चेहरे पर भी उनकी वजह से मुस्कान आई है.'
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flood: 2 दिन से भूखे-प्यासे लोग, 60 किलोमीटर पैदल चलकर कर रहे रास्ता पार | Uttarkashi