Sooryavanshi Box Office Collection Day 22: अक्षय-कैटरीना की 'सूर्यवंशी' की ताबड़तोड़ कमाई, 22वें दिन इतना रहा कलेक्शन

Sooryavanshi Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sooryavanshi Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार की फिल्म ने बिखेरा जादू
नई दिल्ली:

Sooryavanshi Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. फिल्म को रिलीज हुए भले ही 22 दिन हो गए हों, लेकिन इसकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. फिल्म हर रोज करोड़ों की कमाई कर रही है. अब 22वें दिन भी 'सूर्यवंशी' ने शानदार कमाई की है और 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है.

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) ने 22वें दिन यानी गुरुवार को 1.18 करोड़ की कमााई कर ली है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबित फिल्म का कुल आंकड़ा 184.93 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म अब जल्द ही 200 करोड़ की कमाई के आंकड़े को भी पार कर लेगी ऐसा सभी उम्मीद कर रहे हैं. फिल्म ने जहां पहले हफ्ते 120 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे और तीसरे सप्ताह में क्रमश: 45 और 18 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. गौरतलब है कि बीते 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर 'सूर्यवंशी' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 

'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जबकि वर्ल्डवाइड इसे 5200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसकी कहानीअक्षय यानी डीसीपी वीर सूर्यवंशी की है, जो अपनी धुन का पक्का है और वह आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इसी जंग के दौरान उसे एक बड़ी साजिश का पता चलता है और वह देश और मुंबई को बचाने के लिए निकल पड़ता है. उसके इस काम में साथ देते हैं सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह. इस तरह फिल्म में एक्शन, ड्रामा और उड़ती हुई गाड़ियों के साथ हेलीकॉप्टर पर भी एक्शन सीन नजर आते हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म की खासियत होती है ढेर सारे कैरेक्टर और वह सूर्यवंशी में भी हैं. 

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy