Sooryavanshi Box Office Collection Day 13: अक्षय-कैटरीना की फिल्म का जलवा कायम, सूर्यवंशी ने कमाए इतने करोड़

Sooryavanshi Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म तेजी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sooryavanshi Box Office Collection Day 13: अक्षय कैटरीना की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' का बॉक्स ऑफिस (Sooryavanshi Box Office Collection Day 13) पर जलवा कायम है. फिल्म तेजी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. फिल्म का दूसरा हफ्ता है लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोहित शेट्टी को वैसे भी ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर कहा जाता है और उन्होंने इस बात को बॉक्स ऑफिस कमाई के जरिये साबित भी कर दिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के बुधवार को लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. 

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi Box Office Collection)' ने पहले पहले हफ्ते में ही 120 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. जबकि दूसरे हफ्ते के छह दिनों में फिल्म लगभग 42.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस तरह फिल्म 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस हफ्ते रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बबली 2' सिनेमघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में देखना है कि सूर्यवंशी की कमाई पर कितना असर पड़ता है क्योंकि बंटी और बबली 2 कॉमेडी फिल्म है और इसका पहला पार्ट काफी सुपरहिट भी रहा था. हालांकि सूर्यवंशी का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जाता है. 

बता दें कि 5 नवंबर को ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi Box Office)' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते हुए नजर आए हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है. 

Advertisement

Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान