Sooryavanshi Box Office Collection: अक्षय-कैटरीना की सूर्यवंशी ने की बंपर ओपनिंग, पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
5 नवंबर को रिलीज हुई है सूर्यवंशी
नई दिल्ली:

सूर्यवंशी, जो कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म रही है, उसे आखिरकार बीते शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ कमाई की है. पहले दिन के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक सूर्यवंशी ने कुल 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. लगभग 2 वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से लगी हुई पाबंदियों की वजह से फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रही थी. रोहित शेट्टी की फिल्म को आखिरकार थियेटरों में रिलीज होने का जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है. दर्शकों को यह मूवी बहुत पसंद आई है.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को देशभर में 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 5200 स्क्रीन पर रिलीज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के साथ हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अभी थियेटरों पर लगी हुई कुछ पाबंदियों की वजह से फिल्म का कलेक्शन कम रह गया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में स्क्रीन पर रिलीज होने की वजह से फिल्म को और फायदा मिलने की उम्मीद है. बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि सूर्यवंशी इंडस्ट्री को महामारी से पहले वाली स्थिति में लगभग 80 फीसदी तक लाने में कामयाब हो गई है.

रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. साथ ही अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में कैमियो करते हुए दिखे हैं. इन सभी के अलावा गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी, कुमुद मिश्रा, निकेतन धीर, अभिमन्यु सिंह, राजेंद्र गुप्ता और सिकंदर खेर की भी फिल्म में अहम भूमिकाएं हैं. अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जो कि आतंकवादियों के समूह के मुंबई पर हमला करने के मंसूबों को नाकाम करने का प्रयास करता है.

Featured Video Of The Day
Poonam Pandey Mandodari Role: पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका