सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर के बेटे छोटे भानूप्रताप हो गए हैं 33 साल के हैंडसम हंक, 25 साल में बदला इतना लुक देख अमिताभ भी नहीं पहचान पाएंगे

अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम की रिलीज को 25 साल हो चुके हैं और वो छोटे भानुप्रताप अब बड़े होकर हैंडसम और डैशिंग युवा में तब्दील हो चुके है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब ऐसा दिखता है सूर्यवशंंम के छोटे भानूप्रताप
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर मूवी सूर्यवंशम तो आपको याद ही होगी. वैसे भूलना आसान भी नहीं है. ये फिल्म इतनी बार टेलिकास्ट हो चुकी है कि बच्चे बच्चे को फिल्म की कहानी याद हो चुकी है. अब बात बच्चों की हुई है तो उस बच्चे का जिक्र भी कर लेते हैं, जो इस फिल्म में नजर आया. ठाकुर भानु प्रताप सिंह यानी कि अमिताभ बच्चन के पोते और बेटे के रूप में इस बच्चे ने फिल्म में एंट्री ली. अपने संस्कारों से ठाकुर भानु प्रताप सिंह को इंप्रेस करने के साथ साथ दर्शकों को भी इंप्रेस किया. फिल्म रिलीज के 25 साल बीत चुके हैं और वो छुटकू अब बड़ा हो चुका है और एक हैंडसम और डैशिंग युवा में तब्दील हो चुका है.

तीन साल की उम्र से की फिल्में

सूर्यवंशम मूवी में ठाकुर भानु प्रताप सिंह का पोता और ठाकुर हीरा सिंह का बेटा बना वो शख्स है आनंद वर्धन. जो बहुत कम एज से ही फिल्मों में एक्टिव हैं. दरअसल आनंद वर्धन के बाबा यानी कि ग्रैंड फादर का फिल्मों से गहरा नाता रहा है. आनंद वर्धन के बाबा पीबी श्रीनिवास एक जाना माने सिंगर थे. उनकी वजह से घर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना जाना था. जिन्हें नन्हें आनंद वर्धन की क्यूटनेस भा गई और उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. महज 3 साल की उम्र से ही आनंद वर्धन ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 25 फिल्मों में काम किया. आनंद वर्धन को नंदी अवॉर्ड फॉर द बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Advertisement

फिल्मों से बनाई थी दूरी

आनंद वर्धन ने फिल्मों से अचानक दूरी बना ली थी. इसकी वजह थी उनकी पढ़ाई. आनंद वर्धन ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद आनंद वर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए फिर फैन्स से रिश्ता जोड़ना शुरू कर दिया है. खबर है कि वो बहुत जल्द तेलुगू मूवी में बतौर लीड एक्टर भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट | Arvind Kejriwal | CM Atishi