'उनकी मां बनाती थी दबाव, वे बस उसे...', सूरज पंचोली ने बताया क्यों जिया खान ने ली अपनी जान

सूरज पंचोली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सारे बातें कही. इस इंटरव्यू में उन्होंने जिया खान की मां राबिया को ही आरोपी करार दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जिया खान की मां पर सूरज पंचोली ने लगाए आरोप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली जिया खान सुसाइड केस में बरी हो गए हैं. 28 अप्रैल को एक्टर सभी आरोपों से बरी हो गए, जिसके बाद उन्होंने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. वहीं, जिया खान की मां राबिया गुस्से में हैं. वे कह रही हैं कि वे हार नहीं मानेंगी और जिया को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी. अब सूरज पंचोली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें कही. इस इंटरव्यू में उन्होंने जिया खान की मां राबिया को ही आरोपी करार दे दिया.

सूरज ने बताया कि ये 10 साल उनके लिए काफी टफ थे, लेकिन उन्होंने खुद को डिप्रेशन का शिकार नहीं होने दिया. साथ ही सूरज ने यह भी कहा कि उहे गलत अरेस्ट किया गया था. एक्टर के मुताबिक, उन्हें सुसाइड नोट के आधार पर अरेस्ट किया गया था, लेकिन वो सुसाइड नोट जिया खान ने लिखा ही नहीं था. हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने बताया कि हैंडराइटिंग जिया की नहीं बल्कि उनकी मां राबिया की थी. सूरज ने बताया कि वे उस समय जिया को केवल 5 महीने से ही जानते थे और जिया उनकी अच्छी दोस्त थीं. उस समय वे केवल 20 साल के थे और उनका ध्यान अपने करियर पर था. सूरज ने कहा कि एक दोस्त के नाते उनसे जो बन पड़ा उन्होंने किया, लेकिन उस समय जिया को दोस्त नहीं बल्कि परिवार की जरूरत थी.

सूरज ने दैनिक भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "जिया 16 साल की उम्र से अपनी फैमिली का ख्याल रख रही थी. तो जब जिया को प्यार की जरूरत थी, हेल्प की जरूरत थी तब मैं था यहां उसके साथ उसकी फैमिली साथ नहीं थी. उसकी फैमिली या उसकी मदर सब लंदन में थे". सूरज की मानें तो फैमिली की सिचुएशन और फाइनेंशियल कंडीशन और मेंटल इलनेस के चलते जिया ने सुसाइड किया. सूरज ने बताया कि उन्होंने जिया की मां से उन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाने को बोला था, लेकिन वे बस उन पर काम का दबाव बनाती रहीं.

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Tahawwur Rana Extradition | Jammu-Kashmir Ruckus over Waqf law | Heat Waves
Topics mentioned in this article