Sooraj Pancholi: सूरज पंचोली का जिया खान मौत मामले में बरी होने पर आया रिएक्शन, बोल- मेरे जीवन के ये 10 साल कौन लौटाएगा

Sooraj Pancholi: सूरज पंचोली जिया खान मौत मामले में बरी हो गए हैं. इसे लेकर उन्होंने रिएक्शन दिया है और बताया है कि पिछले 10 उनके कैसे गुजरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sooraj Pancholi: सूरज पंचोली का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

जिया खान की मौत का मामले में बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है. सूरज पंचोली पर जिया खान की मां राबिया खान ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. अब सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे थे. अब सूरज पंचोली का रिएक्शन भी इस फैसले पर आ गया है. उन्होंने बताया है कि पिछले दस साल उनके लिए किस तरह बीते हैं.

'यह फैसले 10 लंबे और दर्दनाक साल बाद आया है, इसके इंतजार में रातों की नींद उड़ी रही है, लेकिन आज मैंने न केवल यह केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है, इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है. मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है, ऐसा किसी और के साथ न हो. मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा, लेकिन मुझे खुशी है कि आखिरकार यह मौका आ गया है. न सिर्फ मेरे लिए बल्कि विशेष रूप से मेरे परिवार के लिए एक अंत. इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है.'

जिया खान का शव 3 जून 2013 में उनके घर में मिला था. उस वक्त सूरज पंचोली और जिया खान रिश्ते में थे. ऐसे में अभिनेत्री की मां ने सूरज पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिया खान की खुदकुशी मामले में 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई.

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India