सूरज पंचोली ने पिता के अफेयर पर मां जरीना के उन्हें न छोड़ने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'अगर वह छोड़ना चाहती तो...'

Sooraj Pancholi On Father Aditya pancholi Affairs : सूरज पंचोली ने हाल ही में अपने पेरेंट्स एक्टर आदित्य पंचोली और एक्ट्रेस जरीना वहाब की शादी पर बात की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूरज पंचोली ने पिता आदित्य पंचोली के अफेयर और मां जरीना वहाब पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते पेचीदा रहे हैं. सीक्रेट रोमांस, ब्रेकअप, अफेयर्स और तलाक की खबरें अक्सर एक्टर्स से जुड़ी हुई सुनने को मिल जाती हैं. इसी बीच 38 साल से एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बीच शादीशुदा रिश्ता बना हुआ है, जिस पर उनके बेटे एक्टर सूरज पंचोली ने रिएक्शन दिया. वह इन दिनों अपनी फिल्म केसरी वीर को लेकर चर्चा में हैं,जिसके बीच उन्होंने अपने पेरेंट्स की शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि आदित्य पंचोली के अफेयर के बावजूद जरीना वहाब ने उन्हें तलाक क्यों नहीं दिया. 

हिंदी रश पॉडकास्ट में सूरज पंचोरी ने अपनी जिंदगी के  मुश्किल दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह पेरेंट्स के बीच रिश्ते को जज नहीं कर सकता. हालांकि उन्होंने कहा कि कई महिलाएं अपने पति को नहीं छोड़ सकती क्योंकि उनके पास बैकअप नहीं है. लेकिन मेरी मां के साथ ऐसा नहीं है. वह सेल्फ मेड हैं और उनके पास खुद के चार घर हैं. उन्होंने बताया कि वह पति आदित्य पंचोली से एक रुपए नहीं लेती हैं. और अगर उन्हें छोड़ना होता तो कब कि कर लेती. 

एक्टर ने कहा, "वह 16 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही है. अब वह लगभग 65 साल की है. वह खुद के दम पर बनी है. उनके अपने चार घर हैं. वह पैसे वाली नहीं है. अगर वह छोड़ना चाहती तो बहुत पहले ही छोड़ सकती थी. कई बार, महिलाएं इसलिए नहीं छोड़तीं क्योंकि उनके पास बैकअप नहीं होता. उनके पास हैदराबाद जाने का रास्ता था; उनका बांद्रा में भी घर है."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आदित्य पंचोली के बारे में यह अफवाह है कि उनकी शादी के बाद भी उनके कई अफेयर्स रहे. एक्टर शादीशुदा होने और एक्ट्रेस से 23 साल बड़े होने के बावजूद कंगना रनौत के साथ सार्वजनिक रूप से रिश्ते में थे. वहीं आदित्य पर कथित तौर पर कंगना को तब तैयार करने का आरोप भी लगाया गया था जब वह सिर्फ़ 17-18 साल की थीं. वहीं पति के अफेयर पर बात करते हुए जरीना वहाब ने कहा, "मुझे परवाह नहीं कि वह बाहर क्या करता है, लेकिन जब वह घर में एंट्री करता है, तो वह एक बेहतरीन पिता और पति होता है. और यही मेरे लिए सब मायने रखती है. मुझे बुरा लगता अगर वह अपने अफेयर्स को घर लेकर आता. बहुत से पुरुषों के अफेयर्स होते हैं और फिर भी वे परिवार चलाते हैं. अगर मैं इन चीजों को बहुत गंभीरता से लेना शुरू कर दूंगी और इस पर लड़ना शुरू कर दूंगी तो मुझे तकलीफ होगी. मैं तकलीफ नहीं उठाना चाहती, मैं खुद से प्यार करती हूं."

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon