पड़ोसी की मां लापता, पड़ोसन और उसकी सहेलियों ने यूं सुलझाई गुत्थी कि बॉक्स ऑफिस पर बजट का 4 गुना कमा गई फिल्म

साउथ की इस कम बजट, लेकिन मजबूत कहानी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बल्ले-बल्ले कर दी है. 10 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और इसका कामयाबी भरा सफर अब भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sookshma Darshini Box Office Collection: सूक्ष्म दर्शिनी की बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई
नई दिल्ली:

Sookshma Darshini Box Office Collection: साउथ इंडियन मूवीज का क्रेज बढ़ने के साथ ही मलयालम मूवीज का क्रेज भी अब दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. एक के बाद एक रिलीज हो रही मलयालम मूवीज को न सिर्फ मलयाली भाषा के दर्शक पसंद कर रहे हैं. बल्कि दूसरे राज्यों के मूवी फैंस भी इन फिल्मों को देख रहे हैं. मलयालम भाषा की मूवी सूक्ष्म दर्शिनी भी ऐसी ही एक मूवी है जो बहुत तेजी से कामयाबी की तरफ कदम बढ़ा रही है. 11 दिन में ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21.15 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. और वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा 42.30 करोड़ रु. पहुंच गया है. फिल्म पहले ही अपना बजट निकाल चुकी है और अब मुनाफा कमा रही है.

सूक्ष्म दर्शिनी का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
सूक्ष्म दर्शिनी मूवी एक ब्लैक कॉमेडी मूवी है. सूक्ष्म दर्शिनी ने 11 दिन में दुनियाभर में 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में 24.30 करो़ड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है जबकि इसने दुनिया भर में 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह 10 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की है. एक बार फिर साबित हो गया है कि कहानी बेजोड़ हो और एक्टिंग अव्वल दर्जे की तो कोई दूसरी बात मायने नहीं रखती.

सूक्ष्म दर्शिनी की स्टारकास्ट?
सूक्ष्म दर्शिनी का निर्देशन एम. सी. जितिन ने किया है. सूक्ष्म दर्शिनी में नजरिया नाजिम और बेसिल जोसेफ हैं. यह फिल्म चार साल के अंतराल के बाद नजरिया की मलयालम फिल्मों में वापसी है. सूक्ष्म दर्शिनी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Advertisement

सूक्ष्म दर्शिनी की कहानी 
सूक्ष्म दर्शिनी की कहानी रहस्य और रोमांच से भरी हुई है. मैनुअल और उसकी माँ अपने पुराने घर में लौटकर आते हैं. लेकिन एकदम से मैनुअल की मां लापता हो जाती है. इसके बाद, उनकी पड़ोसी प्रिया अपने दोस्तों के साथ मिलकर जांच शुरू करती है. इस बीच, मैनुअल की बहन अपनी मां के लापता होने से परेशान होकर न्यूजीलैंड से लौट आती है. लेकिन जैसे-जैसे प्रिया और उसकी सहेलियां मामले की गहराई में उतरती हैं, तो कई चौंकाने वाले रहस्य सामने आते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namo Bharat Rapid Rail: 40 मिनट में Delhi से Meerut का सफर, Metro से कितनी अलग ये Train? | Delhi