फराह खान ने बर्थडे के दिन Sonu Sood पर दिखाई दबंगई, डांट लगाकर धुलवाए बर्तन- देखें Video

सोनू सूद का आज जन्मदिन (Sonu Sood Birthday) है और वह 48 साल के हो गए हैं. लेकिन फराह खान ने उन्हें उनके जन्मदिन के दिन भी नहीं बख्शा. देखें मजेदार वीडियो...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू सूद (Sonu Sood) को जन्मदिन पर धोने पड़े बर्तन
नई दिल्ली:

सोनू सूद का आज जन्मदिन (Sonu Sood Birthday) है और वह 48 साल के हो गए हैं. सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में 30, जुलाई 1973 को हुआ. सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे और उन्हें गरीबों का मसीहा तक कहा गया. लेकिन जन्मदिन के मौके पर जहां किसी भी इंसान को बहुत ही प्यार से ट्रीट किया जाता है वहीं बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान सोनू सूद को डांटते हुए नजर आ रही हैं. यही नहीं, उनसे बर्तन भी धुलवा रही हैं. फराह खान (Farah Khan) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

सोनू सूद ने धोए बर्तन 
फराह खान जल्द ही जी कॉमेडी फैक्टरी (ZEE Comedy Factory) में नजर आएंगी. लेकिन सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ उनका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो में वह सोनू सूद को डांटते हुए उनसे बहर्तन धोने के लिए कह रही हैं. फराह खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आप जानते हैं आप किसी के सबसे अच्छे दोस्त तभी हैं जब आप उसका जन्मदिन मना उससे बर्तन धोकर मनवा सको. सोनू सूद आपके साथ शूटिंग करने का मजा आया. आप हमेशा असंभव को अंजाम देते रहे हैं और आकाश का बुलंदियों को छुएं.'

Advertisement

सोनू सूद का फिल्मी करियर
सोनू सूद (Sonu Sood) बेशक असल जिंदगी में कई लोगों के लिए सुपरहीरो हैं, लेकिन फिल्मों में उन्हें विलेन का किरदार निभाया है. उन्होंने 1991 में तमिल फिल्म 'कालाझागर' से शुरुआत की थी और इसके बाद कई तेलुगु फिल्में भी की. 2002 में बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'शहीद-ए-आजम' आई और वह 2004 में 'युवा', 'आशिक बनाया आपने (2005)', 'जोधा अकबर (2008)' और 'दबंग (2010)' जैसी फिल्मों में नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express