सोनू सूद ने बताई महामारी की सबसे बड़ी सीख, Tweet कर बोले- अगर देश को बचाना है तो...

सोनू सूद (Sonu Sood) का भी एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू सूद (Sonu Sood) महामारी की सीख को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार देश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केस के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द व स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का भी एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख के बारे में बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि देश बचाना है तो अस्पताल बनाना है. सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. 

सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट में महामारी की सीख के बारे में बात करते हुए कहा, "महामारी की सबसे बड़ी सीख: देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है." सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि सोनू सूद कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने और उन्हें स्थगित करने की भी मांग करते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, परीक्षाएं रद्द करने और स्थगित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए भी सोनू सूद ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आखिरकार यह हो ही गया, सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं."

Advertisement

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच आम लोगों के लिए मसीहा साबित हुए. बीते साल उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचने में तो मदद की ही, साथ ही विदेश में फंसे कई छात्रों को भी देश वापस बुलाया. इससे इतर सोनू सूद कभी लोगों की पढ़ाई तो कभी उनके इलाज के लिए मदद करते हुए नजर आए. अकसर, लोग ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं और एक्टर तुरंत ही उनकी मदद के लिए हाजिर भी हो जाते हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में करीब 1.91 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में सफाई के लिए कैसे हो रहा AI का इस्तेमाल, Amrit Abhijat, प्रमुख सचिव नगर विकास ने बताया