'न्यूकमर्स पर रहम करें', नादानियां की वजह से ट्रोल हो रहे इब्राहिम-खुशी के सपोर्ट में आए सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में फिल्म ‘नादानियां (Nadaaniyan)’ के लिए ट्रोल हो रहे स्टारकिड्स खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान का समर्थन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनू सूद ने किया इब्राहिम-खुशी को सपोर्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में फिल्म ‘नादानियां (Nadaaniyan)' के लिए ट्रोल हो रहे स्टारकिड्स खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का समर्थन किया है. इस फिल्म को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन दर्शकों से इसे नकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं. खासतौर पर खुशी और इब्राहिम के अभिनय को लेकर आलोचनाएं हो रही हैं. इन आलोचनाओं के बीच, सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से फैंस से अपील की है कि वे न्यूकमर्स को एक सही मौका दें और ट्रोल करने से बचें.

सोनू सूद ने न्यूकमर्स को लेकर किया पोस्ट

सोनू सूद ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों को खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता और असफलता पूरी टीम की जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए कलाकारों के प्रति दयालु होना चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति शुरुआत में परफेक्ट नहीं होता. वे सभी अनुभव से सीखते हैं.

इब्राहिम अली खान ने पाकिस्तानी क्रिटिक को किया मैसेज?

उन्होंने फैंस से यह भी अपील की कि हम सभी को उन्हें सपोर्ट और प्रोत्साहित करना चाहिए. सोनू सूद ने कहा, "प्यार फैलाएं और हर कलाकार को सीखने का मौका दें."

इसी बीच, एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने दावा किया कि फिल्म के नेगेटिव रिव्यू के बाद इब्राहिम अली खान ने उसे पर्सनल मैसेज भेजा था. इब्राहिम ने उसे 'कूड़े का ढेर' कहा और धमकी दी कि अगर वह सड़क पर मिला, तो उसकी सूरत बिगाड़ देंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi में बेरोजगार हुए कंस्ट्रक्शन मजदूरों को मुआवजा का वादा, क्या है जमीनी हकीकत?
Topics mentioned in this article