सोनू सूद की लेटेस्ट पोस्ट देख फैन्स ने यूं खींची एक्टर की टांग, बोले- मिट्टी नहीं गोबर की खुशबू है

सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनू के चारों ओर गाय के गोबर के उपले नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनू सूद की लेटेस्ट पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर और बड़े दिल वाले कहे जाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों की मदद करने को लेकर सोनू चर्चा में आए थे. सोनू ने ढेरों बेसहारा लोगों की आर्थिक रूप से भी मदद की थी. इन सब के बाद सोनू सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हो गए हैं. सोनू की तस्वीरें देखते ही देखते ही वायरल हो जाया करती हैं. सोनू सूद की एक लेटेस्ट तस्वीर को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे शेयर करते ही कुछ ही देर में लाखों लाइक्स आ गए हैं. 

सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनू के चारों ओर गाय के गोबर के उपले नजर आ रहे हैं. सोनू ब्लू डेनिम और ब्लैक कलर की फुल स्लीव टी शर्ट पहन बीच में बैठे हुए हैं. चेहरे पर मुस्कान लिए सोनू पोज देते दिख रहे हैं. सोनू ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू'. सोनू की ये तस्वीरें पंजाब के किसी गांव की लग रही हैं. सोनू को मिट्टी से जुड़ा हुआ कलाकार माना जाता है. कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से लोगों की मदद की उनके चाहने वालों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. लोग उन्हें असल हीरो कहने लगे हैं. हालांकि उनकी इन ताजा तस्वीरों को लेकर कुछ फैंस ने उनकी खिंचाई कर दी है. 

सोनू को इन तस्वीरों में उन्हें गोबर के उपलों के पास जमीन पर बैठे देख सकते हैं. हालांकि कुछ फैंस को उनका ये अंदाज जरा अजीब लगा और उन्होंने एक्टर की खिंचाई कर दी. कई फैंस ने सोनू की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये मिट्टी नहीं गोबर की खुशबू है'. हालांकि इन फोटोज को फैंस से खूब सारा प्यार मिला है और बहुत से फैंस ने कमेंट कर सोनू की दरियादिली की तारीफ की है. 

ये भी देखें: अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: कुदरत की तबाही से Manali में सूनसान, Taxi Business को लगी भारी चपत | Floods