महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, भेजी राहत सामग्री

सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब वो महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोनू सूद (Sonu Sood)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब वो महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में अब बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. सोनू सूद (Sonu Sood) उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो आंतरिक क्षेत्रों में फंस गए हैं और उनके पास बुनियादी जरूरतें नहीं हैं. सोनू सूद चिपलून, महाड और कई अन्य आंतरिक क्षेत्रों जैसे स्थानों पर राहत पैकेज भेजने जा रहे हैं.

सोनू सूद (Sonu Sood) इस संबंध में कहते हैं, "ये गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, और ये सभी प्रमुख राजमार्गों से 20-30 किलोमीटर दूर हैं. इसलिए राहत सामग्री वहां नहीं पहुंची है. इन गांवों के सरपंचों से हम पहले ही बात कर चुके हैं. बकेट, गिलास, बर्तन, चटाई, कपड़े और यहां तक कि खाने-पीने का सामान जैसी बुनियादी जरूरतें सभी भेजी जा रही हैं. मेरी टीम व्यक्तिगत रूप से परिवारों को देने के लिए वहां मौजूद रहेगी. कुछ ट्रक कल पहुंचेंगे और कुछ और एक दिन बाद पहुंचेंगे.

Advertisement

राजमार्गों के आस-पास के स्थानों पर काफी राहत सामग्री पहले ही पहुंच चुकी है, लेकिन अंदरूनी गांवों को अभी भी उचित जरूरत की चीजें नहीं मिल पा रही हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) और उनकी टीम इन अंदरूनी गांवों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है. क्षेत्रपाल, रुद्राणी, दोंडाशी व अन्य कई गांवों को राहत सामग्री मिलेगी. पूरे क्षेत्र के 1000 से अधिक घरों को ये राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और राहत सामग्री के साथ दूसरा ट्रक 4 दिनों में गांवों तक पहुंच जाएगा. 

Advertisement

मुख्य उद्देश्य इन ग्रामीणों को पर्याप्त राहत सामग्री वितरित करना है ताकि वे इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना करने के बाद एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें. सूद चैरिटी फाउंडेशन की टीम हर व्यक्ति की मदद के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: Lawrence Bishnoi का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान
Topics mentioned in this article