स्पीति में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कानूनी पचड़े में फंसे सोनू सूद, सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर की जमकर लगाई क्लास, जानें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में सोनू सूद बिना हेलमेट या सुरक्षा गियर के बाइक चलाते नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद  सोनू सूद की आलोचना हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्पीति में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कानूनी पचड़े में फंसे सोनू सूद

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में सोनू सूद बिना हेलमेट या सुरक्षा गियर के बाइक चलाते नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद  सोनू सूद की आलोचना हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि सोनू सूद ने पहले सड़क सुरक्षा और ज़िम्मेदारी की बात की थी. वायरल वीडियो में सोनू सूद बिना शर्ट के बाइक चलाते नज़र आ रहे हैं. धूप का चश्मा लगाए हुए एक्टर बर्फ से ढकी घाटी में एक ग्रुप के साथ राइड करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस क्लिप को 'राइड विद विक्टर' नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है. पेज पर शेयर किए गए दूसरे वीडियो में सोनू सूद हेलमेट और सुरक्षा गियर पहने हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, जिस वीडियो में वे बिना हेलमेट के नज़र आ रहे हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. 

एक एक्स यूजर ने लिखा, "तो क्या  हिमाचल पुलिस स्पीति में बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए सोनू सूद पर कोई कार्रवाई करेगी? कोई सुरक्षा गियर नहीं, कोई कपड़े नहीं. भगवान जाने कि वे क्या प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या सेलिब्रिटी कानून से ऊपर हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह अपने फ्लॉप करियर को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है, यह ट्रेलर है उसके OF अकाउंट खोलने से पहले?" "क्या मूर्खतापूर्ण काम है. ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहा है. एक अन्य ने लिखा,"यह ध्यान आकर्षित करने के लिए भूखा है. लोगों का ध्यान आकर्षित करने का यह कितना अश्लील और बेकार तरीका है."

Advertisement

लाहौल-स्पीति पुलिस ने एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट में वायरल वीडियो की जांच की बात कही है. बयान में कहा गया है, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता लाहौल-स्पीति में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वीडियो वर्ष 2023 का प्रतीत होता है. प्रामाणिकता की जांच का कार्य डीएसपी मुख्यालय, काइलंग को सौंपा गया है." उन्होंने कहा, "कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह जिला पुलिस द्वारा की जाएगी. जिला पुलिस लाहौल-स्पीति सभी नागरिकों और पर्यटकों से यातायात नियमों का पालन करने और अनुशासित और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने की अपील करती है." 

Advertisement

बता दें कि सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले एक सड़क सुरक्षा अभियान में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने लोगों से हमेशा हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया था. उन्होंने अभी तक वायरल वीडियो विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Customs Seizes Cocaine: पेट में 80 से ज्यादा गोलियां.. एयरपोर्ट पर 8.66 Crore की कोकीन जब्त