VIDEO: सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ में लेकर फैंस को दी ये चेतावनी

सोनू सूद की सोसायटी में एक सांप घुस गया, जिसे एक्टर ने खुद अपने हाथों से पकड़ते हुए वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sonu Sood Catches Snake: सोनू सूद ने पकड़ा सांप
नई दिल्ली:

सोनू सूद फैंस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अपने हाथों में उन्होंने सांप को पकड़े एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि यह सांप जहरीला नहीं है. हालांकि उन्होंने फैंस को चेतावनी दी कि ऐसा करने के लिए एक्सपर्ट की मदद लें ना कि ऐसा खुद करें. वीडियो में सोनू सूद बताते हैं कि सांप उनकी सोसायटी में घुस गया और वह आगे सांप को एक बैग में डालते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह सांप को किसी सेफ इलाके में छोड़ देंगे. 

सोनू सूद वीडियो में बताते हैं कि उन्होंने सांपों को पकड़ने की ट्रेनिंग ले रखी है. इसीलिए फैंस ऐसा खुद से ना करें. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हर हर महादेव.बता दें कि यह सावन का महीना है और सांप को शिव के साथी के रूप में माना जाता है. फैंस इस वीडियो की तारीफ करते दिख रहे हैं. 


वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एख यूजर ने लिखा, रियल हीरो, हर हर महादेव, भगवान आपको सलामत रखे. दूसरे यूजर ने लिखा, सोनू भाई इन्सानों के बाद अभी जानवरों को भी घर छोड़ रहे हैं. सोनू भाई के लिए रिस्पेक्ट. वहीं कई फैंस ने उन्हें रियल हीरो बताया है. 

गौरतलब है कि सोनू सूद अकसर सोशल मीडिया के जरिए फैंस और कई लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं. वहीं कोरोना में भी उन्होंने कई लोगों को घर पहुंचने में मदद की थी, जिसके लिए हाल ही में सोनू सूद को प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार एक्शन फिल्म फतेह में नजर आए थे, जिसे उन्होंने लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आए थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!
Topics mentioned in this article