अपनी आने वाली फिल्म की कमाई अनाथ आश्रम और वृद्ध आश्रम में दान करेगा ये एक्टर, पहले भी कर चुका है कई लोगों की मदद

बॉलीवुड एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म की कमाई को लेकर ऐसा दावा किया है कि उनके चाहने वालों के बीच एक बार फिर से चर्चा में छा गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनू सूद ने फिल्म की कलेक्शन को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद #DrugFreeFuture के तीसरे सीजन का सपोर्ट करने के लिए शनिवार (14 दिसंबर) को अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी रन में शामिल हुए. इस पहल का उद्देश्य जागरुकता बढ़ाना और नशीली दवाओं के गलत इस्तेमाल के मुद्दे से निपटना है. एएनआई से बात करते हुए सोनू ने कहा, "लोगों को देखकर बहुत अच्छा लगता है सुबह-सुबह ऐसे फिट लोगों को देखकर. आप उनके बीच एक्साइटमेंट देख सकते हैं. इतने सारे लोगों को दौड़ते हुए देखकर गर्व महसूस होता है. आपको उनके साथ दौड़ने का मन करता है."

आने वाली एक्शन फिल्म फतेह में नजर आने वाले सूद ने फिल्म के कलेक्शन को वृद्धाश्रम और अनाथालयों को दान करने की प्लानिंग भी शेयर की. अपनी आने वाली फिल्म पर सोनू बोले, "फतेह साइबर क्राइम पर बेस्ड है. जहां लोग हर दिन साइबर धोखाधड़ी का सामना करते हैं. इसलिए यह उस पर एक एक्शन फिल्म है. यह लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के बारे में जागरुक करेगी. फतेह देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है. हम फिल्म के कलेक्शन को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में भेजने की कोशिश करेंगे."

इस बीच फतेह के बारे में बात करें तो यह फिल्म साहस और साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है. यह कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों के साथ हुए साइबर अपराध के वास्तविक जीवन की घटनाओं  पर आधारित है. शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो की प्रोड्यूस की गई 'फतेह' में सोनू सूद जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे. फतेह 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Adani किचन से महाप्रसाद रोजाना लाखो श्रद्धालुओं तक कैसे पहुंच रहा | NDTV India