सोनू निगम के बेटे निवान ने शर्माते हुए गाया उनका गाना, ‘अभी मुझमें कहीं’ पर यूं लगाए थे सुर...देखें  Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू किसी अवार्ड फंक्शन में हैं. उन्होंने अपने बेटे निवान को गोद में लिया हुआ है और वे अपने पापा का मशहूर गाना ‘अभी मुझ में कहीं’ गा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू निगम के बेटे का वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

सोनू निगम अच्छे सिंगर हैं, ये बात तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गायिकी के मामले में उनके बेटे निवान उनसे कम नहीं हैं. जी हां, जितने टैलेंटेड सोनू हैं, उससे कहीं ज्यादा टैलेंट उनके बेटे में हैं और हमें यकीन है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों सोनू निगम का उनके बेटे निवान निगम के साथ एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने पिता के गाने को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को indiastalents नाम के एक पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू किसी अवार्ड फंक्शन में हैं. उन्होंने अपने बेटे निवान को गोद में लिया हुआ है और वे अपने पापा का मशहूर गाना ‘अभी मुझ में कहीं' गा रहे हैं. नन्हे निवान निगम जिस मासूमियत के साथ इस गाने पर सुर लगा रहे हैं, उसने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो पर लोगों के ताबड़तोड़ कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. लोग पिता और बेटे के इस डुओ पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘फेमस करो इस बच्चे को'. तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘बेटा अपने पिता की तरह टैलेंटेड है'. एक अन्य यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, नेपोटिज्म को आगे बढ़ाओ'. कुल मिलाकर लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि सोनू निगम बॉलीवुड के एक मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?