'दो सुपरस्टार की मैं अब बहन नहीं...', सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी से तोड़ा रिश्ता, पोस्ट ने मचाया बवाल

सोनू की बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ अपनी जोड़ी से लगातार हिट गाने दे रहे हैं, वहीं सोनू ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह ऐलान कर दिया कि अब उनका अपने भाई-बहन से कोई नाता नहीं रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनू कक्कड़ ने बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से तोड़ा रिश्ता
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया, जिससे उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग हैरान रह गए. जहां उनकी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ अपनी जोड़ी से लगातार हिट गाने दे रहे हैं, वहीं सोनू ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह ऐलान कर दिया कि अब उनका अपने भाई-बहन से कोई नाता नहीं रहा. सोनू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने गहरे दिल के जख्म का जिक्र करते हुए लिखा कि यह फैसला उन्होंने गहन मानसिक और इमोशनल डैमेज के बाद लिया है. हालांकि, उन्होंने विवाद की असली वजह नहीं बताई, लेकिन उनके शब्दों से यह साफ जाहिर हो रहा था कि कुछ बड़ा और गंभीर हुआ है.

सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ का रिश्ता हमेशा से म्यूजिक लवर्स के लिए प्रेरणा रहा है. एक साथ मंच साझा करते हुए इन तीनों ने कई कार्यक्रमों और भजनों से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अलग छाप छोड़ी थी. ‘बाबू जी ज़रा धीरे चलो' जैसे हिट गानों में तीनों का तालमेल दर्शकों को खूब भाया था. पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. फैंस इस झटके से उबर नहीं पा रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर किस वजह से तीनों भाई-बहनों के बीच इतना बड़ा फासला आ गया.

चौंकाने वाली बात यह है कि पोस्ट के कुछ देर बाद ही सोनू ने उसे डिलीट कर दिया. लेकिन इस पोस्ट ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, अब भी सोनू अपने दोनों भाई-बहन को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं, जिससे कुछ लोगों को उम्मीद है कि यह महज एक इमोशनल पल रहा होगा, और शायद जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाए.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death और Haryana Police में Corruption पर क्या बोलीं पूर्व IPS Kiran Bedi | Haryana
Topics mentioned in this article