'किस गर्ल' के नाम से मशहूर ये एक्ट्रेस, शादीशुदा से प्यार कर बनी पालिताना रियासत की राजमाता, हेमा मालिनी से लिया था पंगा

आज हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने शानदार अभिनय से फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kiss Girl के नाम से मशहूर थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

सपनों की दुनिया मुंबई में हर रोज हजारों की संख्या में लोग बॉलीवुड में काम करने के लिए जाते हैं पर उनमें से बहुत कम लोगों को ये मौका मिल पाता है कि वे परदे पर आए और फैंस के सामने अपना हुनर दिखा पाएं. इनमें से कुछ चेहरे ऐसे होते हैं तो फैंस के दिलों पर राज करते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो बार-बार तो नहीं दिखते पर अपनी कुछ झलक से वो फैंस के दिलों में हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपने शानदार अभिनय से फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई.

कौन है ये किसिंग गर्ल?

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की किसिंग गर्ल यानी सोनिया साहनी की. सोनिया साहनी ने बॉबी मूवी में ऋषि कपूर की मां का रोल निभाया था. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में आने से पहले सोनिया का नाम ऊषा साहनी थी. बचपन से ही ऊषा को एक्टिंग का काफी शौक था. स्कूल के समय से ही वे तमाम एक्ट्रेसेस की नकल किया करती थी. श्रीनगर में रहने वाली ऊषा साहनी ने एक बार किसी ड्रामा में भाग लिया था और उस ड्रामे को देखने के लिए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर आईएस जौहर वहां पहुंचे थे. वे ऊषा की अदाकारी से काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने फैसला किया वे इस लड़की को काम करने का मौका जरूर देंगे.

किसने बदला सोनिया साहनी का नाम?

बस फिर क्या था ऊषा के सपने को तो जैसे पंख लग गए हो और वो एक्टिंग के लिए मुंबई पहुंच गईं. मुंबई आते ही ऊषा और आईएस जौहर के बीच 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट हो गया, लेकिन एक दिक्कत थी वो थी ऊषा नाम. इसके बाद से जौहर साहब ने ऊषा को नया नाम दिया और ऊषा सोनिया साहनी बन गई. 1956 में ‘जौहर महमूद इन गोवा' से सोनिया साहनी ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. लेकिन वो कहा जाता है न कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन. इस मूवी में सोनिया ने किसिंग सीन किया था, जिसके चलते मूवी को इतनी सराहना तो नहीं मिली पर सोनिया को एक नया टाइटल जरूर मिल गया था जो था 'किसिंग गर्ल' का.

शादीशुदा इंसान से हुआ प्यार

बात करें सोनिया के पर्सनल लाइफ की तो ये भी काफी पेंचीदा रही. सोनिया साहनी को एक ऐसे शख्स से प्यार हुआ, जो पहले से ही शादीशुदा था. जब वो अपने करियर के पीक पर थी तो उन्हें शिवेंद्र सिंह गोयल नाम के शख्स से प्यार हुआ. इस शख्स का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. शिव पालिताना एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखते थे. शिव ब्रिटिश राज के दौरान पालिताना रियासत के राजकुमार थे, जिसे अब गुजरात में सूरत के नाम से जाना जाता है.

सोनिया शिव पालिताना के प्यार में इस कदर डूब गई थीं कि वो ये भी भूल गई थी कि शिव शादीशुदा हैं. दोनों लिव इन में रहने लगे और कुछ साल बाद 1976 में शिव और सोनिया ने शादी कर ली. शादी के बाद सोनिया पालिताना रियासत की राजमाता बनीं और दो बच्चों की मां. सोनिया साहनी के ऊपर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब 1990 में उनके पति की मौत हो गई.

हेमा मालिनी ने लिया पंगा 

सोनिया साहनी ने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया था, उन्होंने कहा था, "हेमा मुझसे पंगा लेती थीं. उन्हें मैं बिल्कुल पसंद नहीं थी, जबकि मैंने कभी ये नहीं कहा था कि मुझसे बात करो या दोस्ती करो". सोनिया ने आगे कहा कि उन्हें लगता था कि धर्मेंद्र उन्हें थोड़ा ज़्यादा तवज्जो दे रहे थे और यही बात हेमा को पसंद नहीं आई. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | MNS | PM Modi | India Maldives | Rahul Gandhi