बॉलीवुड की मोस्ट फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली सोनम कपूर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी अपने यूनीक स्टाइल को लेकर सोनम फैंस के बीच लाइमलाइट में रहती हैं तो कभी अपने पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. दरअसल साल 2018 में अनिल कपूर की इस लाडली बेटी की शादी बिजनेसमैन आनंद आहूजा से हुई थी जिसके बाद सोनम अपना ज्यादातर समय लंदन में अपने पति के साथ बताती हैं. सोनम काफी रोमांटिक हैं और ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती जब अपने पति को वो स्पेशल फील करा सकें और ठीक वैसा ही आनंद आहूजा भी सोनम को खास होने का एहसास अक्सर करवाते रहते हैं. एक बार फिर दोनों का ये क्यूट रिलेशन उनके वॉक में देखने को मिल रहा है, जहां दोनों एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे हैं.
लंदन के पार्क में वॉक करते दिखा ये क्यूट कपल
बॉलीवुड में ज्यादातर स्टार्स खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने से बचते हैं लेकिन सोनम कपूर जरा हटकर हैं. सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर हसबैंड आनंद आहूजा को स्पेशल फील कराते हुए अपने प्यार का इजहार करती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर दोनों की बेहद क्यूट और स्वीट फोटो वायरल हो रही है. दरअसल बॉलीवुड की खबरों से अपडेट करने वाले 'फिल्मफेयर' के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से सोनम और आनंद आहूजा की एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में सोनम पति आनंद आहूजा के साथ लंदन के पार्क में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों को देखकर साफ समझा जा सकता है कि वो एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे हैं. बैकग्राउंड में चारों तरफ ग्रीनरी दिखाई दे रही है और फोटो में सोनम आनंद आहूजा के हाथ में हाथ डालकर चलती हुई नजर आ रही हैं. सोनम और आनंद की शादी को 3 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी हर तस्वीर और वीडियो उनके प्यार और बॉन्डिंग को वक्त के साथ और गहरा होते हुए दिखाती हैं.
फैंस ने दिए क्यूट रिएक्शंस
सोनम इस तस्वीर में ग्रे कलर का ट्राउज़र और ब्लेजर पहनी हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने डेनिम का जैकेट भी डाल रखा है. वही आनंद ब्लू टी-शर्ट पर जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं जिसे देखकर ये समझा जा सकता है कि दोनों वॉक पर निकले हैं. हमेशा की तरह सोनम बहुत क्यूट लग रही हैं और बेहद प्यार से अपने पति की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की स्वीट बॉन्डिंग को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस फोटो पर फैंस के ढेर सारे क्यूट रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. सोनम के एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'लड़की लड़के से लंबी है लेकिन प्यार दोनों का बराबर है', तो वहीं दूसरे फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'Cute couple seems made for each other'.