सोनम कपूर की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, देखें 7 साल पहले कैसे दुल्हन बनी थीं अनिल कपूर की लाडली

सोनम कपूर ने शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी और आनंद आहूजा की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनम और आनंद की शादी को 7 साल पूरे
नई दिल्ली:

सोनम कपूर अपनी जिंदगी के खास पलों को अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. आज 8 मई को उनकी और उनके पति आनंद आहूजा की शादी की 7वीं सालगिरह है. आनंद के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए सोनम ने एक हार्टफेल्ट नोट लिखा, जो उनके लिए एकदम सही लगता है, एक्ट्रेस और अब एक बच्चे की मां बम चुकीं सोनम ने लिखा, "कोई आपकी जरा भी बराबरी नहीं कर सकता. मेरी जिंदगी के प्यार. हमेशा मुझे ही पाना"

नोट सरल सा था लेकिन इस पोस्ट के साथ सोनम ने जो तस्वीरें शेयर कीं वो काफी प्यारी और अनदेखी थीं. सबसे आगे और बीच में सोनम और आनंद के रोका या सगाई सेरेमनी की और एक तस्वीर में दोनों अपने बेटे वायु के साथ दिख रहे हैं!

एक हल्के हरे रंग की साड़ी पहने, सोनम पहले से ही अपनी दुल्हन की एनर्जी को दिखा रही थीं क्योंकि उन्होंने आनंद के साथ अंगूठियां एक्सचेंज की थीं. कार्यक्रम के बाद की तस्वीरों में उस समय दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे.

Advertisement
Advertisement

फोटोज में आखिरी तस्वीर वायु की है, जो अपने माता-पिता के बीच कॉफी का कप पकड़े हुए है. यहां लगभग चेहरा दिखाने जैसा पल था लेकिन सोनम इसे लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. सोनम और आनंद ने 8 मई, 2018 को पूर्व के मुंबई स्थित आवास में शादी की. अपनी शादी के तुरंत बाद, सोनम लंदन चली गईं. सोनम लंदन, मुंबई और दिल्ली के बीच आती-जाती रहती हैं. बड़े पर्दे की बात करें तो इस पर उन्हें काफी समय से नहीं देखा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu में फिर पूरी तरह Blackout किया गया | Breaking