बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने विचार रखती हैं. कई बार एक्ट्रेस को ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) को लेकर एक सवाल किया, जिसके बाद वो ट्विटर पर ट्रोल हो गईं. दरअसल, सोनम कपूर (Sonam Kapoor Tweet) ने अपने ट्वीट में ये पूछा है कि भारत में हमारे ग्रैंडपैरेंट्स और पैरेंट्स कब और कैसे कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के इसी ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. सोनम कपूर ने लिखा: "क्या कोई मुझे बता सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में कैसे वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बहुत कंफ्यूज हूं? हर किसी से अलग चीज सुनने को मिल रही है. मैं वास्तव में उनके लिए ये चाहती हूं." सोनम कपूर के इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए सरकारी साइट पर चेक करने और साथ ही न्यूज देखने की सलाह दे हे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 vaccine) के अगले चरण के अभियान को लेकर निर्णय किया गया. बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका एक मार्च से लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में लोगों को 10 हजार सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 20 हजार निजी क्लिनिकों या केंद्रों पर टीका लगवाने वालों को शुल्क देना होगा.