बहुत परेशानियों के बाद सोनम कपूर को मिला है मां बनने का सुख, 37 की उम्र में करना पड़ा था इन मुश्किलों का सामना 

भले ही एक्ट्रेस बेटे के जन्म पर बेहद खुश हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनम कपूर फोटो
नई दिल्ली:

हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा पेरेंट्स बन गए हैं. 20 अगस्त को सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया था. सोनम कपूर के घर में फिलहाल खुशियों का माहौल है. सोनम और आनंद के परिवार वाले घर में नए मेहमान के आने का जश्न मना रहे हैं. भले ही एक्ट्रेस बेटे के जन्म पर बेहद खुश हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सोनम कपूर ने बताया था कि उनका पहला ट्रायमेस्टर कैसा था और उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा था.

वोग इंडिया के साथ सोनम ने बच्चे के जन्म से पहले फोटोशूट करवाया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर उन्हें पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद उन्होंने इस गुड न्यूज को आनंद के साथ जूम कॉल पर शेयर किया. सोनम ने कहा, "मुझे क्रिसमस डे पर पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. आनंद हमारे लंदन वाले अपार्टमेंट के दूसरे कमरे में थे क्योंकि उन्हें कोविड हुआ था. तो मैंने उन्हें जूम कॉल करके यह खबर दी थी. इसके बाद हमने अपने पेरेंट्स को कॉल किया और उन्हें बताया".

सोनम ने महिलाओं में लेट प्रेगनेंसी को लेकर भी बात की. जब वे प्रेग्नेंट थीं तो उस दौरान कई लोग लंदन में कोरोना से पीड़ित थे. ऐसे में सोनम ने गूगल पर सर्च किया कि, "अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपको कोविड-19 हो जाए तो क्या होता है?". एक्ट्रेस ने कहा, "हम सभी ने फैसला किया था कि मैं एक्स्ट्रा ध्यान रखूंगी क्योंकि उस समय लंदन में कई लोगों को कोरोना हो रहा था. लेकिन इसके ठीक एक महीने बाद मुझे भी खांसी और जुकाम हो गया. मैं बहुत डर गई थी और मैंने जल्दी से 'अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपको कोविड-19 हो जाए तो क्या होता है?' गूगल करना शुरू कर दिया था. यह बहुत मुश्किल था. मैं अपनी थाई और पेट में, असल में मेरी बॉडी में हर जगह प्रोजेस्टेरॉन के शॉट्स ले रही थी. क्योंकि मैं एडवांस मैटरनल एज की थी और मुझे लगातार उल्टियां हो रही थीं. मैं लगातार बीमार थी और बिस्तर पर पड़ गई थी".

सोनम आगे कहती हैं, "किसी औरत के 31 या 32 की उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने पर सब इतने परेशान हो जाते हैं. वो आपको कहते हैं ये मत करो, वो मत करो,  gestational diabetes (गर्भकालीन मधुमेह) या प्री-एक्‍लेम्‍पसिया का शिकार मत हो जाना. मैंने कहा- रुको, मैं अभी भी बहुत यंग महसूस करती हूं. मेरे अंदर मेरे पिता के जींस हैं. मैं यंग दिखती हूं. सब ठीक होगा". 

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police