सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की पहली झलक, नन्हे राजकुमार की क्यूटनेस देख पिघला फैंस का दिल

सोनम कपूर अपने लाडले के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि बेटे के चेहरे को अभी तक उन्होंने पब्लिक नहीं किया था. पर अब सोनम ने जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, उसमें उनके नन्हे राजकुमार वायु की झलक देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की पहली झलक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं और इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 20 अगस्त को सोनम कपूर एक बेटे की मां बनी थीं, जिनका नाम उन्होंने वायु कपूर रखा है. सोनम कपूर अपने लाडले के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि बेटे के चेहरे को अभी तक उन्होंने पब्लिक नहीं किया था. पर अब सोनम ने जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, उसमें उनके नन्हे राजकुमार वायु की झलक देखने को मिल रही है. जी हां, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वायु को भी देखा जा सकता है.

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. दरअसल, इन दिनों सोनम कपूर बेटे वायु और पति आनंद आहूजा के साथ वेकेशन पर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए फैन्स को वेकेशन की एक झलक दिखाई है. शेयर किए गए वीडियो में सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने बेटे को किस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वायु की एक झलक मिलने के बाद फैन्स भी एक्साइटेड हो गए हैं. वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स से लेकर सेलेब्स तक वायु पर प्यार लुटा रहे हैं. सोनम ने वीडियो को साझा करते हुए 'स्वीट नथिंग्स' कैप्शन दिया है.

Advertisement

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे वायु के नर्सरी की तस्वीरों को भी साझा किया था. छोटे से बच्चे की इतनी आलिशान नर्सरी को देख फैन्स भी हैरान रह गए थे. इस नर्सरी का डिजाइन से लेकर फर्नीचर, वॉलपेपर समेत हर चीज लाजवाब था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा