बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की गोद भराई की रस्म इसी हफ्ते की शुरुआत में लंदन में हुई थी और अब इसकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया में देखने के लिए मिल रही हैं. सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोद भराई की रस्म की कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें से एक तस्वीर में सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा भी सोनम कपूर ने और भी कई तस्वीरें शेयर की है. सोनम कपूर के फैंस को ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं और वे इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सोनम कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि अब यह सब असली महसूस होने लगा है. बेबी ठीक तरह से अपनी रास्ते पर है. इतनी अच्छी वेलकम पार्टी के लिए मैं Eiesha Bharti Pasricha की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने कि मेरे कई फेवरेट लोगों को यहां इकट्ठा किया और इतने सुंदर तरीके से इतने सारे प्यार और आशीर्वाद की मुझ पर बौछार कर दी. सिंगर लियो कल्याण ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोनम कपूर की गोद भराई की तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- बॉलीवुड की स्पाइस गर्ल. सोनम कपूर की गोद भराई में मैंने अभी-अभी परफॉर्म किया है. वाह क्या लाइफ है?
गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कई वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2018 में मुंबई में शादी रचा ली थी. इनकी भव्य तरह से शादी हुई थी और रिसेप्शन भी धमाकेदार रहा था. सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें नेटफ्लिक्स के थ्रिलर AK vs AK में कैमियो करते देखा गया था, जिसमें कि उनके पिता अनिल कपूर भी थे. सोनम कपूर को अंतिम बार वर्ष 2019 में फिल्म द जोया फैक्टर में देखा गया था. सोनम अब शोम मखीजा की फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी.