सोनम कपूर ने बनवाई है बेटे वायु के लिए आलिशान नर्सरी, शेयर की फोटोज तो फैन्स ने कहा- ये तो महल है !

Sonam Kapoor Son: सोनम कपूर ने बेटे वायु के लिए एक शानदार नर्सरी बनवाई है, जिसकी झलक उन्होंने फैन्स संग साझा की. सोनम ने बेटे के लिए बहुत ही लग्जूरियस नर्सरी का निर्माण किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sonam Kapoor Son: सोनम ने शेयर की बेटे वायु की नर्सरी की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं और इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 20 अगस्त को सोनम कपूर एक बेटे की मां बनी थीं, जिनका नाम उन्होंने वायु कपूर रखा है. सोनम कपूर अपने लाडले के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि बेटे के चेहरे को अभी भी उन्होंने पब्लिक नहीं किया है. सोनम कपूर ने बेटे वायु के लिए एक शानदार नर्सरी बनवाई है, जिसकी झलक उन्होंने फैन्स संग साझा की. सोनम ने बेटे के लिए बहुत ही लग्जूरियस नर्सरी का निर्माण किया है. 

सोनम ने नर्सरी की फोटोज शेयर कर उन सभी लोगों को धन्यवाद किया है, जिनकी वजह से ये आलिशान नर्सरी बन पाई है. सोनम ने अपने बेटे के नर्सरी में बहुत सारे वुडेन वर्क का इस्तेमाल किया है. वायु का रूम बहुत पीसफुल वाइब्स दे रहा है, जहां किसी को भी सुकून ही मिलेगा. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रूम में एक बड़ी सी पेंटिंग लगी है, जो काफी कूल वाइब्स दे रही हैं. रूम में आप काफी स्टोरेज स्पेस भी देख सकते हैं. रॉकिंग चेयर भी रूम में दिखाई दे रही है. इस रूम को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि बच्चे के साथ-साथ पेरेंट्स भी रूम में आराम कर सकें. इतनी शानदार नर्सरी देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर नर्सरी की तुलना महल से करने लगे हैं. 

Advertisement

कमरे में बेबी वायु के लिए ढेर सारे खिलौने भी दिखाई दे रहे हैं. रूम में फ्रेश एयर आ सके इसके लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियां भी हैं. बेड पर आप अलग-अलग तरह के क्यूट कुशन भी देख सकते हैं. कुछ दिन में वायु 3 महीने के हो जाएंगे और इस नन्ही सी उम्र में उनके रूम को देख सभी की आंखें खुली रह गई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. वे लिखती हैं, 'उन लोगों के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट है, जिन्होंने मेरी मां की और मेरी बेबी बॉय के आने के लिए इसे तैयार करने में मदद की है. वायु की नर्सरी का डिजाइन, फर्नीचर, वॉलपेपर समेत रूम की हर चीज लाजवाब है'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer