सोनम कपूर ने शेयर कीं ढाई बेडरूम फ्लैट की तस्वीरें, बोलीं- इंडिया में आत्मा और लंदन में दिल है...

सोनम कपूर ने लंदन के नॉटिंग हिल में स्थित अपने शानदार अपार्टमेंट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनम कपूर फोटो
नई दिल्ली:

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखी जाती हैं. सोनम अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कोई न कोई पोस्ट जरूर साझा करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने लंदन के नॉटिंग हिल में स्थित अपने अपार्टमेंट की सैर करवाई. दरअसल, सोनम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने घर की दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपना शानदार लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया दिखाया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा.

सोनम कपूर अपने अपार्टमेंट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘घर की लैंडस्केप फोटोज जिसे मैंने शेयर नहीं किया. #repost पहली बार अपार्टमेंट में कदम रखते ही मुझे और आनंद को घर जैसा महसूस हुआ. आज हम जहां अपनी लाइफ में हैं, उसे देखते हुए यह मेरे और आनंद के लिए परफेक्ट ढाई बेडरूम का फ्लैट है. रूशद और मुझे इस घर को डिजाइन करने में बहुत मजा आया. वह जानता था कि रंग मेरी सबसे बड़ी जरूरत थी. ऐसे में उसने मेरी पसंद समझी और घर में आउटडोर फील देने के लिए ग्रीन और ब्लू जैसे रंगों का इस्तेमाल किया”

Advertisement

सोनम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया को कितने शानदार तरीके से सजाया है. सोनम का ये पोस्ट उनके फैन्स को भी पसंद आ रहा है और वे भी पोस्ट पर उनके आशियाने की तारीफ कर रहे हैं. पोस्ट के अंत में एक्ट्रेस लिखती हैं कि जहां भारत में मेरी आत्मा है, वहीं लंदन में मेरा दिल है. बात करें एक्ट्रेस की तो उन्होंने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है. आने वाले समय में एक्ट्रेस को सुजॉय घोष की फिल्म ‘ब्लाइंड' में देखा जाएगा.

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा