सोनम कपूर ने बताया फैशन का शौक पूरा करने के लिए डिजाइनरों से लेती थीं कपड़े उधार

सोनम कपूर को फैशन आइकॉन भी कहा जाता है. अकसर वह अपनी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में भी रहती हैं. एक्ट्रेस से जानें किस तरह उन्होंने अपने फैशन के जुनून को पूरा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनम कपूर फैशन का शौक पूरा करने के लिए किया करती थीं कुछ ऐसा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर को उनकी फैशन स्टेटमेंट के लिए पहचाना जाता है. सोनम कपूर ने कई मौकों पर माना है कि फैशन को लेकर उनका जुनून रहा है और उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के लिए हर सीमा को पार किया है. यही नहीं, सोनम कपूर ने बताया है कि उन्हें फैशन का इतना जुनून था कि वे डिजाइनरों से कपड़े उधार लिया करती थीं. सोनम कपूर ने बताया, 'मैं सिर्फ वही पहनना चाहती थी जो मुझे पसंद था और सिर्फ उन्हीं डिजाइन के कपड़े जिन्हें मैं जानती थी. यह कोई इमेज बनाने से जुड़ी बात नहीं थी. यह फैशन के लिए मेरा सच्चा प्यार था. मैंने महसूस किया कि लोग अक्सर कपड़े उधार नहीं लेते थे, इसलिए मैंने उधार लेना शुरू किया. हर समय सब कुछ खरीदना समझदारी नहीं थी. मैंने बहुत कुछ खरीदा, लेकिन उधार लेना अधिक व्यावहारिक था. यह प्रथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आम थी, लेकिन भारत में नहीं, इसलिए मैंने वही किया जो उस समय सही लगा. मैं एक 20 साल की लड़की थी, बस फैशन के प्रति अपने जुनून को पूरा कर रही थी बिना किसी सोची-समझी रणमीति के.'

सोनम कपूर का फैशन का जुनून

सोनम कपूर ने अपने फैशन के जुनून को लेकर कहा, 'कला, सिनेमा, या फैशन के माध्यम से भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता का प्रतिनिधित्व करना विशेषाधिकार है. दुनिया के सामने भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. विदेश में मिले दक्षिण एशियाई लोग भी अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना पसंद करते हैं और जब लोग इसे पहचानते और समझते हैं तो उसकी सराहना करते हैं. चाहे वह संग्रहालय हो, रेड कार्पेट हो, या कोई भी मंच, मैं भारतीय संस्कृति की सुंदरता और समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए हर मौके का फायदा उठाती हूं.'

सोनम कपूर का फिल्मी करियर

सोनम को ग्लोबल फैशन आइकॉन भी कहा जाता है. सोनम कपूर फिल्म एक्टर अनिल कपूर की बेटी हैं. सोनम ने सांवरिया फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणबीर कपूर उनके हीरो थे. सोनम कपूर के करियर में भाग मिल्खा भाग (2013), संजू (2018) और प्रेम रतन धन पायो (2015)  सबसे सफल फिल्मो में गिना जाता है. 2016 में उनकी रिलीज हुई फिल्म नीरजा को जमकर तारीफ मिली थी. फिल्म नीरजा भनोट की जिंदगी पर थी. सोनम कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म ब्लाइंड है जो 2023 में रिलीज हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज