सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने शेयर किया सास और बेटे का क्यूट VIDEO, फैन्स ने भी जमकर लुटाया प्यार

एक्ट्रेस के पति आनंद आहूजा ने बेटे वायु के नाना-नानी यानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर की एक क्यूट वीडियो और कुछ खास फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने शेयर किया बेटे का क्यूट वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने बेटे वायु और फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के पति आनंद आहूजा ने बेटे वायु के नाना-नानी यानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर की एक क्यूट वीडियो और कुछ खास फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनीता कपूर, सोनम कपूर के बेटे को गोद में लेती हुई दिख रही हैं.

फोटोज पर लुटाया प्यार

कुछ देर पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम कुछ फोटो और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह सोनम के भाई और फैमिली संग मस्ती करते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ आनंद ने लिखा, पिछले 10 दिन… आभारी हूं और सभी के लिए खुशियों भरा और सपने पूरा करने वाला नया साल चाहता हूं #everydayphenomenal. इस पोस्ट को देखते ही नानी सुनीता कपूर ने भी रिएक्शन देते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. इसके अलावा बॉलीवुड के सेलेब्स भी इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

सोनम ने शेयर की थी फोटो

इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने वायु को गोद में लेते हुए पति आनंद आहूजा की एक फोटो शेयर की थे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. फैंस ने एक्ट्रेस की फोटो पर जमकर प्यार लुटाया था.

बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 20 अगस्त 2022 को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम एक्ट्रेस ने वायु आहूजा रखा था. हालांकि सोनम ने बाकी सेलेब्स की तरह बेटे का चेहरा पैपराजी से छिपाया हुआ है. लेकिन फैंस उनकी फोटोज पर अक्सर प्यार लुटाते रहते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: नई बाबरी पर नमाज, 'दीप' से क्यों ऐतराज? | Mic On Hai