सोनम कपूर ने दान किए अपने बाल, इंस्टाग्राम पर खुशी-खुशी दिखाया नया लुक

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिखाया कि किस तरह उनके बाल कटने की प्रोसेस हुई और इसके बाद नए लुक की झलक भी दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनम कपूर ने कटवाए बाल
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने अपने लंबे काले बालों को 12 इंच काटकर चैरिटी के लिए दान किया. सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की झलक दिखाई. सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह हेयरकट करवाती नजर आईं. वीडियो में उन्होंने अपने नए लुक को दिखाया और अपने घने, लंबे बालों का श्रेय जेनेटिक्स, यानी अपने पिता अनिल कपूर को दिया. वीडियो में सोनम कहती नजर आईं, “हेलो दोस्तों, मैंने अपने 12 इंच बाल काटने का फैसला किया. यह वीडियो में ज्यादा नहीं लग रहा, लेकिन यह एक फुट बाल है. मेरे बाल जेनेटिक्स वजह से घने और काले हैं. यानी पिता अनिल कपूर की वजह से बहुत लंबे और घने हैं.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे लगा कि अब समय है कि मैं अपने बाल काटकर चैरिटी के लिए दान कर दूं. मेरे हेयर स्टाइलिस्ट पीट, पिछले कुछ सालों से मेरे बालों की देखभाल कर रहे हैं, उन्होंने मेरे साथ मिलकर यह फैसला लिया. मेरे बाल अब भी लंबे हैं, लेकिन मैं गर्मियों के लिए फ्रेश महसूस कर रही हूं. लव यू फ्रेंड्स!”

सोनम ने शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “12 इंच बाल काटकर दान करने का फैसला लिया! पीट, थैंक्यू. डैड (अनिल कपूर) जीन के लिए शुक्रिया.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ बिट्टोरा' में नजर आएंगी. यह फिल्म अनुजा चौहान के 2010 के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें दो उभरते राजनेताओं की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जो एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं. इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले होगा.

हाल ही में सोनम ने अपने गानों ‘प्रेम रतन धन पायो' और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि 'प्रेम रतन धन पायो' का टाइटल ट्रैक रिलीज होने पर वीडियो हर जगह थे. यह गाना आज भी लोगों को पसंद है. वहीं, साल 2014 की फिल्म ‘खूबसूरत' के गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है' को उन्होंने अपने करियर का पसंदीदा गाना बताया, जो आज भी उनकी प्लेलिस्ट में शामिल है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh vs Jyoti Singh: पवन-ज्योति के विवाद का क्या है सियासी कनेक्शन?| Sawaal India Ka