IPL में देसी अंदाज में पति संग पहुंची सोनम कपूर, फोटो देख लोग बोले- शादी में आई हो?

APPLE के सीईओ टिम कुक के साथ आइपीएल मैच के दौरान ली गई तस्वीरों को सोनम कपूर ने शेयर किया है, जिनमें उनके पति आनंद आहूजा भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सोनम कपूर आईपीएल में इंडियन लुक एप्पल सीईओ टिम कुक के साथ आईं नजर
नई दिल्ली:

सोनम कपूर अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. जहां सेलेब्स और फैंस उनके लुक्स की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. तो वहीं कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. इसी बीच हाल ही में हुए दिल्ली कैपिटल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल मैच में Apple के सीईओ टिम कुक के साथ मौजूद  सोनम कपूर का लुक चर्चा में आ गया है. वहीं लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

मुंबई में दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल स्टोर खोलने के बाद सीईओ टिम कुक इन दिनों दिल्ली में हैं. वहीं सोमवार को हुए आइपीएल मैच में उनकी मुलाकात सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा से हुई, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, "टिम कुक और पूरी एप्पल टीम- हम आशा करते हैं कि आपका यहां रहना अच्छा रहा होगा और देश में Apple के आउटलुक को लेकर प्रोत्साहित और सकारात्मक होंगे. हम देखभाल के लिए बहुत आभारी हैं और आपने अपना सिग्नेचर वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस बनाने के लिए यहां ध्यान दिया है उसके लिए भी शुक्रिया. इसी पोस्ट को एक्ट्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया, जिस पर टिम कुक ने रिट्वीट करते हुए लिखा, "कभी ना भूलने वाली शाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!"

Advertisement

तस्वीरों की बात करें तो एक्ट्रेस सोनम कपूर को टिक कुक के साथ मैच के दौरान इंडियन लुक में देखा जा सकता है. हर एक तस्वीर में उनकी खूबसूरती देखने लायक है. हालांकि कई लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट में लिखते हैं, कौन स्टेडियम में मैच देखने उमराव जान की तरह तैयार होकर आता है वह रेखा जी और सोनम कपूर दोनों में से हो सकती हैं. दूसरे ने लिखा, आप क्या शादी अटेंड करने जा रही हैं. ऐसे ही कई लोगों ने कमेंट किया है. हालांकि कई लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ भी की है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्मों से लंबे समय तक दूर रहने के बाद सोनम कपूर शोम मखीजा की ब्लाइंड के साथ वापसी करने वाली हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह बीते साल बेटे वायु कपूर अहूजा की मां बनीं हैं, जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai