Sonam Kapoor ने फ्लाइट में मनाया आनंद आहूजा का जन्मदिन, वीडियो हुआ वायरल

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) द्वारा शेयर की गई पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, फ्लाइट में आनंद को किस करते हुए जन्मदिन की बधाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोनम कपूर ने फ्लाइट में मनाया पति का जन्मदिन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोनम कपूर ने उड़ती फ्लाइट में किया किस
  • आनंद आहूजा का मनाया स्पेशल बर्थडे
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी अदाकारी के साथ ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं. सोनम सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. बता दें कि आज सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा का जन्मदिन है और इस मौके पर सोनम पति आनंद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. पहले तो सोनम ने पोस्ट कर आनंद को जन्मदिन की बधाई दी थी. वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे उन्हें किस करती दिखाई दे रही हैं. 

सोनम ने शेयक की स्पेशल वीडियो
हाल ही में सोनम द्वारा शेयर किए गए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम फ्लाइट में आनंद को किस करते हुए जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं कि "तुम काफी अच्छे और सच्चे हो. मैं तुमसे अपनी नजरें नहीं हटा पाती हूं" सोनम के इस वीडियो पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

अनिल कपूर ने की खास पोस्ट
सोनम ने ही नहीं बल्कि अनिल कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी है. अनिल ने अपने दामाद और बेटी की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं. 'हमने हमारी बेटी को सच्चा प्यार और सच्चे दिल की तलाश करना सिखाया था. यह मुश्किल था, फिर उसे तुम मिले. हैप्पी बर्थ डे आनंद.' वहीं आनंद ने भी कमेंट कर लिखा- "हम केवल यह जानते हैं कि "शुद्ध" का क्या अर्थ है और ऐसा लगता है कि हमारे माता-पिता ने हमारे लिए जो उदाहरण रखा है और जैसा आप सभी हैं, वैसे ही हमें सिखाया है. मार्कस ऑरेलियस ने कहा, "एक अच्छा आदमी क्या होना चाहिए, इस पर बहस करने में और समय बर्बाद न करें. एक हो."  हमारा मार्गदर्शन करने और हमें सिखाने के लिए धन्यवाद"आपको बता दें कि सोनम और आनंद साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. इस समय दोनों मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP की 'B टीम' होने के आरोप से बरी हो पाएगी AIMIM? NDTV | Election Cafe | Owaisi
Topics mentioned in this article